इस साल ईद पर रिलीज हो रही फिल्म 'सुल्तान' के बाद सलमान ने फैन्स के लिए अगली ईद का तोहफा भी तैयार कर लिया है. बता दें कि साल 2017 में ईद के मौके पर सलमान की रिलीज होने वाली फिल्म का नाम सामने आ गया है. यह फिल्म होगी 'ट्यूबलाइट'.
'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' के बाद इस फिल्म के जरिए सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के बीच बड़े पर्दे पर धमाल मचान को तैयार है. पॉलिटिकल बैकग्राउंड के साथ इस फिल्म में ह्यूमर और ड्रामा का तड़का भी होगा.
एक इंटरव्यू में कबीर खान ने फिल्म के बारे में जानकारी दी. कबीर ने बताया कि 'ट्यूबलाइट' की कहानी व्यक्तिगत मुद्दों पर आधारित है, जिसमें राजनीति का रंग भी देखने को मिलेगा.'
कबीर की पहली पिक्चर 'काबुल एक्सप्रेस' से लेकर उनकी लास्ट रिलीज 'फैंटम', सभी में पॉलिटिकल बैकग्राउंड देखने को मिलता रहा है.
कबीर ने यह भी बताया कि इस मूवी में 'बजरंगी भाईजान' जैसा इमोशन देखने मिलेगा लेकिन यह पूरी तरह अलग कहानी है और इसमें ह्यूमर 'बजरंगी भाईजान' से ज्यादा होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में सलमान इनलाइटमेंट की जर्नी में भारत से चीन जाएंगे. फिल्म की शूटिंग लद्दाख में होगी. यह 2017 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.