सलमान खान अपनी शर्ट उतारने के लिए बड़े मशहूर हैं और बड़े पर्दे पर ऐसा करते हुए उन्हें कई बार देखा गया है. लेकिन 'दबंग' इंटरनेट पर अपनी एक 'शर्टलेस' फोटो देखकर तमतमा गए.
इस फोटो में सलमान खान अपने दोस्तों और भाइयों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं और सब ने ही केवल जीन्स पहन रखी है. इस फोटो में अरबाज खान और सोहेल खान भी अपने 'दबंग' भाई के अंदाज में ही नजर आ रहे हैं.
सलमान खान के बारे में वैसे भी माना जाता है कि वो अपनी प्राइवेट लाइफ को शेयर करना पसंद नहीं करते हैं और इसे छिपाने के लिए सल्लू सब कुछ करते हैं. जैसे ही सलमान खान की ये फोटो इंटरनेट पर लीक हुई तो उनका गुस्से में आना स्वाभाविक था.
खबरें के मुताबिक सलमान अपने पूरे स्टाफ से इस बारे में पूछताछ कर चुके हैं. इतना ही नहीं स्टाफ में जो लोग उनके लिए अब काम नहीं करते हैं सलमान उनसे भी पूछताछ कर चुके हैं और ढूंढ़ने में लगे हैं कि आखिर इस फोटो को लीक करने के पीछे किसका हाथ है. Good luck Salman!