scorecardresearch
 

हिट एंड रन: 13 साल के 13 सुपरहिट गाने

सलमान खान हिट एंड रन मामले में 13 साल बाद बुधवार को फैसला आना है. 2002 में 27-28 दिसंबर की काली रात में सलमान की कार दुर्घटना की शि‍कार हुई. हादसे में एक की जान गई, जबकि चार घायल हुए. लेकिन इन 13 वर्षों में सलमान बॉलीवुड के 'सितारा' से बॉक्स ऑफिस के लिए 'ध्रुव तारा' बन गए.

Advertisement
X
सलमान खान की फाइल फोटो
सलमान खान की फाइल फोटो

सलमान खान हिट एंड रन मामले में 13 साल बाद बुधवार को फैसला आना है. 2002 में 27-28 दिसंबर की काली रात में सलमान की कार दुर्घटना की शि‍कार हुई. हादसे में एक की जान गई, जबकि चार घायल हुए. लेकिन इन 13 वर्षों में सलमान बॉलीवुड के 'सितारा' से बॉक्स ऑफिस के लिए 'ध्रुव तारा' बन गए.

Advertisement

1. तेरे नाम (तेरे नाम/2003)

2. जीने के हैं चार दिन (मुझसे शादी करोगी/2004)

3. जस्ट चिल (मैंने प्यार क्यों किया/2005)

4. सौ दर्द हैं (जान-ए-मन/2006)

5. यू आर माय लव (पार्टनर/2007)

6. तू ही तो मेरी दोस्त (युवराज/2008)

7. जलवा (वॉन्टेड/2009)

8. तेरे मस्त-मस्त दो नैन (दबंग/2010)

9. ढिंक चिका (रेडी/2011)

10. माशाल्लाह (एक था टाइगर/2012)

11. दगाबाज रे (दबंग-2/2012)

12. जुम्मे की रात (किक/2014)

13. हैंगओवर (किक/2014)

Advertisement
Advertisement