scorecardresearch
 

सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने सपोर्ट के लिए फैन्स को कहा- शुक्रिया

सलमान की बहन अर्पिता खान ने सलमान के फैन्स का उनके मुश्किल दौर में साथ देने के लिए शुक्र‍िया किया है.

Advertisement
X
Salman Khan and Arpita Khan
Salman Khan and Arpita Khan

सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने सलमान के फैन्स का उनके मुश्किल दौर में साथ देने के लिए शुक्र‍िया किया है.

Advertisement

अर्पिता ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से सलमान के फैन्स को शुक्र‍िया कहा है. अर्पिता ने ट्वीट कर लिखा है, आज का दिन उतार चढ़ाव से भरा हुआ है, हमने सब भगवान पर छोड़ दिया है और आशा है, बेहतर हो इसके लिए प्रार्थना.

 

हमारा साथ देने के लिए सबका शुक्र‍िया.

गौरतलब है साल 2002 में हिट एंड रन केस के मामले में सलमान को दोषी करीर देने के बाद 5 साल कैद का फरमान सुनाया गया है. फिलहाल उन्हें दो दिन की जमानत दे दी गई है. इस फैसले पर अगली सुनवाई 8 मई को है. सलमान पर आए इस फैसले उनके परिवार के साथ साथ उनके फैन्स और बॉलीवुड भी दुखी है जिसके चलते बुधवार से ही सलमान के घर बॉलीवुड स्टार्स का तातां लगा है.

Advertisement
Advertisement