सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग के अगले शेड्यूल के लिए मनाली पहुंच गए हैं.
सलमान खान मुंबई से मनाली के लिए रवाना हुए और शनिवार सुबह 8 बजे भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचे. सलमान मनाली के स्पेन रिसोर्ट में रुके है. जानकारी के मुताबिक फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग अगले दो महीनों तक कुल्लू मनाली की सुन्दर वादियों में की जाएगी. सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग रविवार से शुरू की जाएगी. फिल्म की शूटिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है सलमान के साथ-साथ पूरी यूनिट भी कुल्लू मनाली पहुंच गई है.
मनाली से पहले सलमान की इस फिल्म की शूटिंग का
पहला शेड्यूल लद्दाख में पूरा हो चुका है. अब देखना यह होगा कि जिस तरह लद्दाख में शूटिंग के दौरान सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वांतूर उनके
साथ नजर आईं थीं, क्या मनाली में भी यूलिया सलमान को कंपनी देने पहुंचेगी. हालांकि खबरों के मुताबिक यूलिया लद्दाख अपनी एक डॉक्यूमेंट्री शूट करने
के लिए गईं थी जिसके लिए सलमान ने उनकी मदद की थी.