मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान सलमान खान और मलाइका अरोड़ा खान अलग अंदाज में नजर आए. कई दिनों से ऐसी खबरों से बाजार गर्म था कि मलाइका और अरबाज अपना 18 साल पुराना रिश्ता तोड़ रहे हैं. इस वजह से सलमान भी मलाइका से नाराज हैं. पर सलमान के साथ मलाइका का यह अंदाज देख भाभी देवर के मनमुटाव की खबरों पर विराम लग गया है.
इस अवॉर्ड समारोह में सलमान खान ब्लू कलर का सूट पहने हुए थे और उनके सामने जब मलाइका ने एंट्री की तो दोनों एक दूसरे से गले मिले और स्माइल पास की.
मलाइका अरोड़ा खान, सलमान खान के छोटे भाई अरबाज की पत्ननी हैं और इन दिनों फिल्म प्रोडक्शन के साथ-साथ रियलिटी शो को जज भी कर रही हैं.
वहीं सलमान खान मुंबई के फिल्मसिटी इलाके में फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग जोर शोर से कर रहे हैं जो इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.