बिग बॉस सीजन 13 का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है और पहले वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे. शो के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया था जिसमें सलमान घर की बहुओं देवोलीना और रश्मि देसाई को डांटते नजर आ रहे थे. इसके अलावा एक और प्रोमो में सलमान गुस्से में घरवालों से बिग बॉस के हाउस से बाहर जाने की सलाह दे रहे थे.
अब शो के मेकर्स ने एक और प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो में सलमान खान 'पंजाब की कटरीना कैफ' शहनाज गिल के साथ हंसी मजाक करते हुए दिखाई देंगे. सलमान शहनाज को ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म मिशन कश्मीर के सॉन्ग बुमरो पर डांस करने को भी कहते हैं. शहनाज भी इस गाने पर काफी उत्साह के साथ डांस करती हुई नजर आईं. इसके बाद एक शॉट में शहनाज घरवालों से ये कहते हुए सुनाई दी कि तुम ले जाओ ट्रॉफी, सलमान सर मुझे एक पिक्चर तो दे ही देंगे. सलमान उनकी बात का जवाब देते हुए कहते हैं कि इंटेलीजेंस लेवल कमाल का है.
Punjab ki Katrina #ShehnaazGill kar rahi hai @BeingSalmanKhan ko apne dance se impress!
Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje.
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @bharatpeindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/1eQwVRRusw
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 5, 2019
घरवालों को मिला था हॉस्पिटल टास्क
इससे पहले इस प्रोमो की शुरूआत में शहनाज कहती हैं कि वे सलमान के साथ ट्वीनिंग कर रही हैं क्योंकि दोनों ने एक सा रंग पहना हुआ है. बता दें कि बिग बॉस ने घरवालों को हॉस्पिटल टास्क दिया था. इस टास्क के लिए प्रतियोगियों को दो हिस्सों में बांटा गया था. एक टीम पारस छाबड़ा की थी तो दूसरी टीम सिद्धार्थ शुक्ला की थी. टास्क के 4 राउंड थे, जिसमें त्वचा की बीमारी, कान, मुंह, पेट की बीमारी का इलाज करना था. इस टास्क में पारस छाबड़ा की टीम जीत गई थी. बिग बॉस ने उनसे एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम बताने के लिए कहा था, जिसे वह अगले हफ्ते की क्वीन बनाना चाहते हैं.