scorecardresearch
 

रेस-3 के लिए सलमान ने प्रॉफिट में मांगा 70 % हिस्सा, जॉन को बाहर करने के बाद साइन की फिल्म

एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म रेस-3 के लिए इसके प्रॉफिट का 70 प्रतिशत हिस्सा लेने की मांग की है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

ट्यूबलाइट के फ्लॉप होने के बाद से सलमान खान की इमेज पर काफी असर पड़ा है. यहां तक कि सल्लू भाई को फिल्म फ्लॉप होने की वजह से डिस्ट्रीब्यूटर्स को हुए नुकसान की भरपाई भी करनी पड़ी थी. मगर अब लगता है कि इस भरपाई को सलमान ने दूसरे तरीके से पूरा करने का सोच लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म रेस-3 के प्रॉफिट में 70 प्रतिशत की मांग की है.

सलमान खान को बॉक्स ऑफिस का सुल्तान समझा जाता है. मगर जब ट्यूबलाइट फ्लॉप हुई, तो उनकी इस साख को काफी धक्का लगा. इसे बचाने के लिए उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर्स की मांग पर उन्हें नुकसान का हिस्सा भी लौटाया. अब सल्लू भाई अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में हैं. इनमें रेस-3 भी एक फिल्म है. डेकन क्रोनिकल में छपी एक रिपोर्ट पर यकीन करें, तो कहा जा रहा है कि सलमान खान ने फिल्ममेकर्स से इस फिल्म से होने वाले प्रॉफिट का 70 प्रतिशत हिस्सा लेने की मांग रखी है.

Advertisement

50 प्रतिशत हिस्सा पहले भी लेते रहे हैं सितारे

वैसे तो यह कोई नई बात नहीं है कि फिल्म एक्टर या एक्ट्रेसेज ने फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा मांगा हो. इससे पहले भी 50 प्रतिशत तक प्रॉफिट शेयर किया जाता रहा है.  कई बार ये कलाकार फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े होते हैं. हालांकि अब जब आमिर खान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर भी बनने जा रहे हैं, तो लगता है कि सभी टॉप स्टार्स फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में भी अपना हिस्सा चाहते हैं. ट्रेड जानकारों की मानें, तो अगर फिल्म अच्छे पैसे कमाती है, तो फिल्म से जुड़े सितारे इसका शेयर भी लेना चाहते हैं. इसमें कुछ गलत नहीं है, हालांकि रेस-3 के बारे में आई रिपोर्ट के अनुसार 70 प्रतिशत शेयर काफी ज्यादा है. अब देखना होगा कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स इस पर क्या जवाब देते हैं.

जॉन के फिल्म में न होने की शर्त पर साइन की थी फिल्म

बता दें कि रेस-3 में सलमान खान नेगेटिव रोल में होंगे. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा करेंगे. इस फिल्म में जैक्लीन फर्नांडिस भी अहम रोल में दिखेंगी. इसके लिए बाकी एक्ट्रेस की खोज जारी है. इनमें बिपाशा बासु और डेसी शाह जैसे नाम काफी आगे चल रहे हैं.  वैसे ये भी बता दें कि सलमान खान इस फिल्म से जुड़ने के लिए तभी राजी हुए थे, जब यह तय हो गया था कि जॉन अब्राहम इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.  रेस-2 में जॉन अहम भूमिका में थे.

Advertisement

हालांकि इस समय सलमान अपनी फिल्म टाइगर ज़िंदा है का आखिरी भाग शूट कर रहे हैं, जिसके खत्म होते ही वो अगले महीने रेस 3 की शूटिंग शुरू कर देंगे.

Advertisement
Advertisement