scorecardresearch
 

सलमान की अपील, सब देखें ‘पीपली लाइव’

आमिर खान की ‘पीपली लाइव’ 13 अगस्त को रिलीज़ हो रही है, फिल्म की रिलीज से पहले आमिर ने अपने खास दोस्तों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की.

Advertisement
X

Advertisement

आमिर खान की ‘पीपली लाइव’ 13 अगस्त को रिलीज़ हो रही है, फिल्म की रिलीज से पहले आमिर ने अपने खास दोस्तों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की.

आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म पीपली लाइव रिलीज़ के लिए तैयार है. 13 अगस्त को यह फिल्म दर्शकों के सामने आ जाएगी. उससे पहले आमिर खान ने मुंबई में अपने खास दोस्तों के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. इस स्क्रीनिंग में चुनिंदा मेहमान ही बुलाए गए, जिसमें सलमान खान और सचिन तेंदुलकर शामिल थे.

थ्री इडियट्स के डायरेक्टर राजू हीरानी, अभिनेत्री रानी मुखर्जी, कंगना राणावत और अनिल कपूर भी आमिर के खास मेहमान थे.

फिल्म देखकर इन सितारों ने इसकी खूब तारीफ की. बॉलीवुड का दबंग पहुंचा, अपनी नई हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा और बहन अर्पिता के कुछ फ्रेंड्स के साथ और लगे हाथ दे डाली सभी को फिल्म देखने की नसीहत.

Advertisement

{mospagebreak}सलमान इतने पर भी नहीं रुके घर पहुंचते ही, ट्विटर पर पोस्ट किया आमिर के लिए एक प्यारा सा मैसेज ‘आमिर जिसे छू ले वो चीज़ सोना बन जाती है. फिल्म देखने के बाद मैंने आमिर को खुद को छूने नहीं दिया. अगर वह मुझे गोल्ड में बदल देता तो.....’

सलमान ने अपनी ट्वीट में कहा है, ‘मिस्टर मिडास ने अपने हाथों से छूकर एक फिल्म बनाई है. मिडास मतलब आमिर खान. पीपली में ऐसी ही छुअन है. कम से कम मीडिया और प्रेस को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.’

बकौल सलमान, ‘मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि सबको ये फिल्म देखनी ही चाहिए. ये कॉमेडी है, ट्रैजेडी है, खुलासा है, सनसनी है और ब्रेकिंग न्यूज भी है...’

अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की और कहा भारत के लिए यह फिल्म बेहद खास है, सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए. इस तरह की फिल्म बनाने के लिए आमिर की जितनी प्रशंसा की जाए वह बहुत कम है.

फिल्म ‘पीपली लाइव’ में अहम किरदार है, नत्था का जिसे निभाया है, ओमकार ने. आमिर की तरफ से उन्हें तारीफ पर तारीफ मिली. फिल्म को रिलीज से पहले ही जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, उसे देखते हुए आमिर के साथ-साथ बाकि कलाकारों के चेहरे पर आत्मविश्वास भरी मुस्कुराहट नजर आना लाजमी ही है.

Advertisement

आमिर खान प्रोडक्शन की अनुषा रिजवी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीपली लाइव’ किसानों की आत्महत्या संबंधित विषय पर बनाई गई है. फिल्म 13 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली है.

Advertisement
Advertisement