scorecardresearch
 

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने 'मालिक' को गिफ्ट की बाइक

फिल्‍म इं‍डस्‍ट्री में सलमान खान अपनी उदारता के लिए मशहूर हैं. आए दिन सलमान अपने दोस्‍तों और चाहने वालों को महंगे गिफ्ट देते रहते हैं, लेकिन इस बार सलमान खान की बारी गिफ्ट लेने की है. खबर है कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने अपने 'मालिक' को एक बाइक गिफ्ट की है.

Advertisement
X
सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ (फाइल फोटो)
सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ (फाइल फोटो)

Advertisement

फिल्‍म इं‍डस्‍ट्री में सलमान खान अपनी उदारता के लिए मशहूर हैं. आए दिन सलमान अपने दोस्‍तों और चाहने वालों को महंगे गिफ्ट देते रहते हैं, लेकिन इस बार सलमान खान की बारी गिफ्ट लेने की है. खबर है कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने अपने 'मालिक' को एक बाइक गिफ्ट की है. खास बात यह है कि शेरा ने इस बाइक को सलमान खान के लिए विशेष रूप से कस्‍टमाइज भी करवाया है.

अपने 'मालिक' को बाइक गिफ्ट करने की पुष्टि शेरा ने भी की है. शेरा ने फोन पर बताया किया कि उन्‍होंने सलमान को रॉयल इनफिल्‍ड की कॉन्टिनेंटल जीटी बाइक गिफ्ट की है. शेरा कहते हैं, 'यह बहुत पुरानी बात है. मैंने यह गिफ्ट उन्‍हें उनके बर्थडे में 27 दिसंबर को दिया था.' गौरतलब है कि शेरा सलमान को 'मालिक' बुलाते हैं. शेरा के अनुसार सलामन भारत के पहले व्‍यक्ति हैं जिनके पास यह बाइक है.

Advertisement

सलमान के एक करीबी से मिली जानकारी के मुताबिक, शेरा ने बाइक गिफ्ट करने से पहले उसे कस्‍टमाइज भी करवाया और बाइक पर सलमान की चैरिटी 'बीइंग ह्यूमन' का स्‍टीकर लगवाया है. यही नहीं बाइक का नंबर भी 2712 रखा गया है जो सलमान का बर्थडे है.

सलमान भी अपने पसंदीदा बॉडीगार्ड के इस गिफ्ट को खूब एंजॉय कर रहे हैं. बताया जाता है कि यह बाइक सलमान के पनवेल फार्महाउस पर लगी रहती है. सलमान जब भी शहर में होते हैं तो फुरसत के पलों में अपनी लाल बाइक पर सवारी जरूर करते हैं.

शेरा सलमान खान के पसंदीदा बॉडीगार्ड माने जाते हैं. शेरा से अपने अच्‍छे रिश्‍तों के कारण ही सलमान इसी थीम पर 'बॉडीगार्ड' फिल्‍म भी कर चुके हैं. फिल्‍म में वह भी शेरा की तरह राज बब्‍बर को 'मालिक' बुलाते हैं.

Advertisement
Advertisement