भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन के चलते बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है. कई सेलेब्स ने इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो कई इसके खिलाफ हैं.
सलमान खान तो इस मामले में दिए गए अपने बयान के चलते चौरतफा निशाने पर हैं. बता दें कि सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में कहा था कि वे कोई आतंकी नहीं है, वे देश में तभी आते है जब सरकार उन्हें वीजा देती है.
सलमान के पिता सलीन हमेशा की तरह इन दिनों भी अपने बेटे के बचाव में कई ट्वीट्स कर रहे हैं. लेकिन आज किए गए ट्वीट में उन्होंने साफ किया है कि 'ये सलमान के पक्ष में नहीं है.'
यहां देखें इस बार सलीम ने ट्वीट कर किसपर तंज कसा है...
Note. This is not in favour of Salman or pak actors, it is for the preacher who does not practice.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) October 5, 2016
Jawed sahab called and said Pak artists have gone back. Mogambo khush hua. But Gabbar says Bahut na insafi hai that the person who made this
— Salim Khan (@luvsalimkhan) October 5, 2016
coup possible calls Pak retd. Genrls air marshals on his show Raj Thackrey and Shiv Sena pls note Wonder how much the panelists get paid
— Salim Khan (@luvsalimkhan) October 5, 2016
for being bashed up regularly If not then they are not genrls and are generous But there is a diff between Pak actors and genrls while the
— Salim Khan (@luvsalimkhan) October 5, 2016
actors were paid & didn’t speak against Pak, the genrls were paid to speak agnst India And he says the film indstry is full of hypocrites
— Salim Khan (@luvsalimkhan) October 5, 2016
बता दें कि सत्तर के दशक के मशहूर फिल्म स्क्रिप्ट राइटर रहे सलीम खान ने कटाक्ष के लहजे में इसके पहले भी कई ट्वीट किए थे. इतना ही नहीं, उन्होंने इन ट्वीट के जरिए इस मुद्दे पर अपने बेटे सलमान खान के स्टैंड का समर्थन भी किया था.