scorecardresearch
 

Box office पर 20वां दिन: सलमान की टाइगर की कमाई 315 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते भी सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर टाइगर जिंदा है की जोरदार कमाई जारी है. 2017 में जहां बड़े बजट की और सितारों से सजी कई फ़िल्में टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिर गईं, वहीं टाइगर की रफ़्तार दिलचस्प है

Advertisement
X
'टाइगर जिंदा है' पोस्‍टर
'टाइगर जिंदा है' पोस्‍टर

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते भी सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर टाइगर जिंदा है की जोरदार कमाई जारी है. 2017 में जहां बड़े बजट की और सितारों से सजी कई फ़िल्में टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिर गईं, वहीं टाइगर की रफ़्तार दिलचस्प है. सुल्तान के बाद अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में फिल्म ने अब तक कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं.

ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी. तीसरे हफ्ते तक फिल्म की कमाई दिलचस्प है. अनुमान है कि 20वें दिन भी यानी बुधवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.50 करोड़ की कमाई की है. आइए नजर डालते हैं पिछले 20 दिनों में फिल्म ने किस तरह कमाई की. 

'टाइगर जिंदा है' आखिर क्यों? 'आजतक' पर सलमान ने बताया सफलता का राज

शुक्रवार, 22 दिसंबर : 34.10 करोड़

Advertisement

शनिवार, 23 दिसंबर : 35.30 करोड़

रविकार, 24 दिसंबर: 45.53 करोड़

सोमवार, 25 दिसंबर : 36.54 करोड़

मंगलवार, 26 दिसंबर : 21.60 करोड़

2017 में आईं 286 फिल्मों में से 257 फ्लॉप, सिर्फ ये दो फ़िल्में बनीं ब्लॉकबस्टर

बुधवार, 27 दिसंबर : 17.55 करोड़

गुरुवार, 28 दिसंबर: 15.42 करोड़

शुक्रवार, 29 दिसंबर: 11.56 करोड़

शनिवार, 30 दिसंबर: 14.92 करोड़

रविवार, 31 दिसंबर: 22.23 करोड़

सोमवार, 1 जनवरी : 18.04 करोड़

मंगलवार, 2 जनवरी: 7.83 करोड़

बुधवार, 3 जनवरी: 5.84 करोड़

गुरुवार, 4 जनवरी: 5.09 करोड़

शुक्रवार, 5 जनवरी: 3.72 करोड़

शनिवार, 6 जनवरी: 5.62 करोड़

रविवार, 7 जनवरी: 8.27 करोड़

सोमवार, 8 जनवरी : 2.72 करोड़

मंगलवार, 9 जनवरी: 2.56 करोड़

बुधवार, 10 जनवरी : 1.50 (अनुमान)

20 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 315.94 करोड़ के करीब है.

बता दें अली के निर्देशन में बनी ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. ये 2012 में आई एक था टाइगर की सीक्वल है. फिल्म में सलमान ने RAW एजेंट टाइगर की भूमिका निभाई है. जबकि कटरीना कैफ ने ISI एजेंट जोया की भूमिका निभाई है. टाइगर जिंदा है में दोनों मिलकर आईएसआई जैसे आतंकी संगठन की चंगुल से 25 भारतीय नर्सों को सही सलामत निकालने के मिशन पर हैं.

Advertisement
Advertisement