एक्टर सलमान खान के 'हिट एंड रन' मामले की सुनवाई की अगली तारीख 20 जुलाई रखी गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी जिसे बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया गया है.
'हिट एंड रन' मुकदमे के दोषी सलमान खान ने सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है, जिस पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी.
गौरतलब है कि सेशन कोर्ट ने सलमान को 5 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. सलमान को गैर इरादतन हत्या का भी दोषी करार दिया गया है. सलमान खान फिलहाल जमानत पर हैं.