अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही सलमान खान की चर्चित फिल्म ‘जय हो’ का एक पोस्टर पिछले 24 घंटों से इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. यह फिल्म का फर्जी पोस्टर है. पहले ‘मेंटल’ और अब ‘जय हो’ के टाइटल से बनाई जा रही सोहेल खान के प्रॉडक्शन की इस फिल्म का अभी कोई पोस्टर रिलीज नहीं हुआ है.
पोस्टर फर्जी है, इसकी तस्दीक प्रॉडक्शन हाउस तो कर ही चुका है और भी कई सबूत नजर आते हैं. मसलन, पोस्टर में शुरुआत में लिखा है, एन सोहेल खान प्रॉडक्शन. जो ग्रामर के लिहाज से गलत है. साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट भी दुरुस्त नजर नहीं आती है.हर पोस्टर की खासियत होती है, उसकी रिलीज डेट. मगर वह भी यहां से नदारद है.
डायरेक्टर सोहेल खान ने कहा कि सलमान खान की दबंग 2 के बाद यह अगली फिल्म है और इस बीच एक बरस का फासला हो गया. इसलिए फैंस में उत्साह बहुत ज्यादा है.उसी का नतीजा है कि आधिकारिक या असल पोस्टर के पहले ही इस तरह के पोस्टर सामने आ रहे हैं.उन्होंने कहा कि हम पर भी दबाव आ रहा है कि फिल्म का फर्स्ट लुक और पोस्टर जल्द रिलीज हो.