scorecardresearch
 

सलमान ने दी अतिया और सूरज को लिपलॉक ना करने की हिदायत

इसमें कोई दो राय नहीं कि इनदिनों सलमान खान सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी के करियर के गॉड फादर बन चुके हैं. बॉलीवुड में इन नए चेहरों को ब्रेक देने से लेकर उकनी फिल्म के प्रमोशन और यहां तक की फोटोशूट्स का ध्यान भी खुद सलमान रख रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'हीरो'
फिल्म 'हीरो'

इसमें कोई दो राय नहीं कि इनदिनों सलमान खान सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी के करियर के गॉड फादर बन चुके हैं. बॉलीवुड में इन नए चेहरों को ब्रेक देने से लेकर उनकी फिल्म के प्रमोशन और यहां तक की फोटोशूट्स का ध्यान भी खुद सलमान रख रहे हैं.

Advertisement

सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'हीरो' को प्रोड्यूस करने जा रहे सुपरस्टार सलमान खान ने इस जोड़ी को फिल्म में लिपलॉक या काई इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया है. यहां तक की फिल्म के लिए पहले ही सूरज और अतिया का लिपलॉक सीन फिल्माया जा चुका था. लेकिन जब सलमान ने फिल्म में शामिल किए गए इस सीन को देखा तो उन्होंने तुरंत इस सीन को फिल्म से हटाने के लिए कह दिया. सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने फिल्म के राइटर और डायरेक्टर दोनों को ही फिल्म में कोई भी इंटीमेट सीन और लिपलॉक सीन एड करने से मना कर दिया था.

सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने कहा है कि उनके बॉलीवुड किड्स फिल्म के लिए कोई लिपलॉक नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement