सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के गाने 'सेल्फी ले ले रे' और 'तू चाहिए' काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. अब तैयारी तीसरा गाना लाने की है.
सूत्रों पर यकीन करें तो फिल्म का तीसरा गाना एक कव्वाली होगी. 'भर दो झोली' नाम की इस कव्वाली को म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती ने कंपोज किया है. इस कव्वाली को कल रिलीज किया जाएगा. अदनान कश्मीरी कपड़ों में नजर आएंगे और गायकों की टोली के साथ गाते दिखेंगे. आठ साल बाद सलमान और अदनान एक साथ नजर आएंगे.
पहले प्रीतम ने इसे पाकिस्तान के मशहूर कव्वाल के साथ रिकॉर्ड किया था लेकिन सलमान को लगा कि इसे अदनान सामी को ही गाना चाहिए, और वही इसमें ऐक्ट भी करें. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की यह कव्वाली काफी मायने रखती है.