यह बात बिल्कुल सच है कि सिगरेट के कश ने सलमान को इस कदर बेहाल कर दिया है कि अब उन्हें बात करने में भी परेशानी हो रही है. हम सलमान खान नहीं बल्कि डांस इंडिया डांस के विजेता और ‘एबीसीडी’ स्टार सलमान युसुफ खान की बात कर रहे हैं. सिगरेट से कोसों दूर रहने वाले सलमान, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘फ्रीडम’ में चेन स्मोकर की भूमिका निभा रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो फिल्म में अपने किरदार को पुख्ता बनाने के लिए सलमान ने लगभग 500 से भी अधिक सिगरेट पी. अब उसका नतीजा यह है कि आवाज के साथ उनकी तबियत भी बिगड़ गई है.
इस सिलसिले में जब सलमान से बात की गई तो उन्होंने बताया, ‘मैं आम तौर पर कभी स्मोक नहीं करता लेकिन किरदार की मांग को देखते हुए मैंने जमकर स्मोकिंग की. अब आलम यह है कि इसके कारण मेरा स्टैमिना मेरा साथ नहीं दे रहा. कोई भी काम करते समय मैं जल्दी थक जाता हूं. मैं कोशिश कर रहा हूं कि जल्द से जल्द इससे बाहर निकलूं.’ हम तो यही कहेंगे बात चाहे ‘फ्रीडम’ की हो या ‘स्टारडम’ की, ज्यादा सिगरेट पिएंगे तो यही होना है.