हिट एंड रन केस में मंगलवार को सेशंस कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. गवाहों ने सलमान की पहचान करने के साथ उन्हें घटना के लिए पूरी तरह जिम्मेदार भी बताया.
हालांकि इन सबके बावजूद दबंग खान के खानदान में खुशियों ने दस्तक दी है. सलमान की छोटी बहन और फैशन डिजाइनर अर्पिता खान शादी करने जा रही है. अर्पिता अपने ब्वॉयफ्रेंड आयुष शर्मा के साथ सात फेरे लेंगी. माना जा रहा है कि दोनों की शादी अगले साल हो सकती है. दिल्ली के रहने वाले आयुष और अर्पिता खान के परिजनों ने भी इस रिश्ते को अपनी रजामंदी दे दी हैं.
(बर्थडे पार्टी में सलमान खान की बहन अर्पिता खान)
सूत्रों के मुताबिक अर्पिता और आयुष इस रिश्ते को लेकर सीरियस हैं और शादी दोनों के लिए स्वाभाविक तौर पर अगला कदम है. कहा जा रहा है कि आयुष का सपना बॉलीवुड में करियर बनाने का है.
पिछले 6 महीनों में अक्सर आयुष और अर्पिता को एक साथ बांद्रा में हैंगआउट करते हुए देखा गया. हाल ही में दोनों अपने परिवार वालों के साथ छुट्टियां मनाने शिमला भी गए थे.
इससे पहले अर्पिता, अर्जुन कपूर को डेट कर रही थी. बॉलीवुड में एंट्री के लिए सलमान खान ने ही अर्जुन कपूर को तैयार किया था. दबंग की देख रेख में अर्जुन ने अपना वजन घटाने के साथ खुद को फिट बनाया.
अर्पिता खान, सलमान की मुंहबोली बहन है. सलमान के अलावा सलीम खान के तीन बच्चे अरबाज, सोहेल और अल्वीरा है. अल्वीरा की शादी अतुल अग्निहोत्री से हुई है. अतुल अग्निहोत्री, हाल ही में आई फिल्म ओ त्तेरी के प्रोड्यूसर है. जिसमें सलमान का गेस्ट अपीयरेंस था. इसके अलावा अतुल अग्निहोत्री ने 'दिल ने जिसे अपना कहा'(2004), हेलो (2008) को निर्देशित किया है. वहीं, बॉडीगार्ड, जय हो, ओ तेरी को प्रोड्यूस किया है.