भोजपुरी सिंगर समर सिंह (Samar Singh) का नया गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि चैता गाने वाले भोजपुरी सुपर स्टार सिंगर समर सिंह (Samar Singh) इस गाने में रैप गाते दिख रहे हैं. उनका यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
गाने का नाम है 'पुलिया'. इस भोजपुरी गाने को आजाद सिंह ने लिखा है और विनय विनायक ने संगीत दिया है. रिलीज होने के एक दिन के अंदर ही इस गाने को यू-ट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
इस गाने में समर सिंह का एक नया अंदाज सामने आया है. इससे पहले उनके गानों का अंदाज चैता के रूप में होता था. 'सईया धरावेला थरेसर' से फेम पाने वाले समर सिंह ने एक के बाद हिट गाने दिए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है.
समर सिंह की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है. वो कई कार्यक्रमों में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, रवि किशन और पवन सिंह समेत कई बड़े चेहरों के साथ मंच साझा कर चुके हैं.
यहां देखें समर सिंह का नया गाना...
कुल मिलाकर कहें तो समर सिंह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के हिट मशीन बन चुके हैं. इससे पहले आया उनका गाना 'प्रधान जी के घरे' (Pradhan Ji Ke Ghare) को लोगों ने खूब प्यार दिया था.
देखें... 'प्रधान जी के घरे' गाना...
इस गाने को अभी तक 10,282,169 व्यूज मिल चुकेु हैं.