scorecardresearch
 

'धरावेला थरेसर' के बाद समर सिंह के इस भोजपुरी चईता गाने ने मचाया तहलका, देखें वीडियो...

Bhojpuri Video Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में समर सिंह और कविता यादव की जोड़ी जबरदस्त धमाल मचा रही है. दिन प्रतिदिन यह जोड़ी एक नई ऊंचाई छू रही है. इस जोड़ी के सभी भोजपुरी गाने हिट साबित हो रहे हैं. भोजपुरी गाना 'सईया धरावेला थरेसर' से शुरू हुआ यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement
X
Bhojpuri Romantic Video (Samar Singh Song, Korwa Me Suta Ke Chal Gailu video)
Bhojpuri Romantic Video (Samar Singh Song, Korwa Me Suta Ke Chal Gailu video)

Advertisement

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में समर सिंह और कविता यादव की जोड़ी जबरदस्त धमाल मचा रही है. दिन प्रतिदिन यह जोड़ी एक नई ऊंचाई छू रही है. इस जोड़ी के सभी भोजपुरी गाने हिट साबित हो रहे हैं. भोजपुरी गाना 'सईया धरावेला थरेसर' से शुरू हुआ यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

समर सिंह और कविता यादव का एक और भोजपुरी चईता गाने ने तहलका मचा दिया है. यह गाना है... 'कोरवा में सुता के चल गईलू' (Korwa Me Suta Ke Chal Gailu). यह गाना आलोक यादव ने लिखा है और ऑन पार्टी यानी आलोक और मनोज ने इसका संगीत दिया है.

इस गाने को यू-ट्यूब पर 3.7 करोड़ बार देखा जा चुका है. यह गाना समर सिंह के सबसे ज्यादा पॉपुलर गानों में से एक है. इस गाने में भी उनका खास देसी अंदाज दिखता है. समर सिंह अपने हर गाने में लुंगी पहने नजर आते हैं.

Advertisement

यही नहीं उनके गानों में बड़े-बड़े सेट की जगह गांव, खेत-खलिहान की झलकियां होती हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आती हैं. इस गाने में भी वो खेतों में नजर आ रहे हैं.

समर सिंह का 'गेंहू काटब ना करउले बानी फेसियल' गाना वायरल, देखें वीडियो

देखें समर सिंह के इस गाने का धमाकेदार वीडियो...

Advertisement
Advertisement