बिग बॉस 13 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के सपोर्ट में कैंपेन चला रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस हाउस के अंदर और बाहर हॉट टॉपिक बने हैं. माना जा रहा है कि सलमान भी सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं. सिद्धार्थ हेटर्स सलमान खान पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे.
इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस 2 की कंटेस्टेंट संभावना सेठ ने भी सलमान खान पर सिद्धार्थ को सपोर्ट करने का आरोप लगाया है. संभावना सेठ ने इस हफ्ते हुई असीम रियाज-सिद्धार्थ शुक्ला की फाइट पर कमेंट करते हुए सलमान खान पर निशाना साधा है. संभावना के ट्वीट से ऐसा भी लगता है कि वो दबंग खान का मजाक उड़ा रही हैं.
संभावना सेठ ने उड़ाया सलमान का मजाक
संभावना ने गुरुवार का शो देखने के बाद ट्वीट कर लिखा- आज का एपिसोड देखने के बाद मुझे पक्का यकीन है कि वीकेंड के वार में असीम को सिद्धार्थ शुक्ला के साथ झगड़ने के लिए डांटा जाएगा. ऐसा कहा जाएगा कि ''अगर वो चिल्ला रहे हैं तो ठीक है, आपने क्यों चिल्लाकर बात की. जब आपको मालूम है कि सिद्धार्थ एग्रेसिव है.'' LOL. बिग बॉस में ये क्या बकवास हो रहा है.
After watching today’s episode , I’m pretty much sure that on WKW, Asim will be grilled for fighting with Sidharth Shukla. It will be said “If he yelled, it’s okay, aapne kyu chilakar baat kiya when you know Sid is aggressive”! LOL. What the hell is happening in #BB13 @BiggBoss
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) November 14, 2019
We can clearly see who’s targeting who. It’s not the housemates but it’s Shukla who’s targeting the entire house to be in the limelight and then gain sympathy later on the WKW.I m not against Shukla but i will only say what the truth is @BiggBoss @ColorsTV #BiggBoss13 #BB13
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) November 15, 2019
People thinking that i might be against Shukla..Let me clear this first..i find him tall handsome and strong but when it comes to the game Sid needs to control his aggression also u had one loyal friend..Apne toh uske saath bhi jagad liya @BiggBoss #SidhartShukla #BB13 #AsimRiaz
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) November 15, 2019
दूसरे ट्वीट्स में संभावना ने ये भी साफ किया कि वे सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ नहीं हैं. उनका मानना है कि पूरा घर सिद्धार्थ को नहीं बल्कि सिद्धार्थ पूरे घर को टारगेट कर रहे हैं.
सलमान पर सिद्धार्थ का सपोर्ट करने का आरोप
बीते वीकेंड के वार में माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई में सलमान खान सिद्धार्थ को सपोर्ट करते दिखे थे. बिग बॉस ने जहां सिद्धार्थ को एग्रेसिव होने पर दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट किया. वहीं सलमान ने वीकेंड के वार में माहिरा और पारस की क्लास लगाई थी. सलमान ने घरवालों को कहा था कि आप लोग शुक्ला को टारगेट करते हैं. वो बिग बॉस 13 का शो चला रहे हैं. जिसके बाद माहिरा रोने लगी थीं.