scorecardresearch
 

KRK ने खोली संभावना सेठ की पोल, ट्वीट करने के लिए लेती हैं मोटी रकम?

संभावना सेठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है. कई लोग संभावना को उस वीडियो के चलते  ट्रोल कर रहे हैं. केआरके ने भी उस वीडियो को शेयर कर संभावना पर चुटकी ली है. ऐसा क्या है वीडियो में खास?

Advertisement
X
संभावना सेठ
संभावना सेठ

Advertisement

संभावना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री में एक जाना माना चेहरा हैं. अपनी अदाओं से उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग ही जगह बनाई है. फैंस तो संभावना के डांस के ऐसे दीवाने हैं कि वो उनके हर डांस वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब इस समय संभावना सेठ का कोई नया डांस नंबर तो रिलीज नहीं हुआ है लेकिन उनका एक वीडियो जरूर सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.

केआरके ने किया संभावना का वीडियो शेयर

फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर संभावना सेठ का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में संभावना को किसी एडवरटाइजिंग टीम ने अप्रोच किया है. उन्हें अपनी कंपनी की इमेज बिल्डिंग का काम सौपा गया है. अब इस काम के लिए उन्होंने संभाना सेठ से बात की है. वो संभावना से अपनी कंपनी का प्रमोशन करवाना चाहते हैं. वीडियो में संभावना टीम से पैसों को लेकर भी चर्चा करती दिखाई दे रही हैं. अब इसी वीडियो को शेयर करते हुए केआरके लिखते हैं ' मेरी दोस्त संभावना अच्छे पैसे कमा रही है'.

Advertisement
इस दिन रिलीज होगी बंटी और बबली 2, अभिषेक बच्चन की जगह नजर आएंगे सैफ

संभावना हो गईं ट्रोल

अब जब से संभावना सेठ का ये वीडियो वायरल हुआ है, कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनका समर्थन भी कर रहे हैं. खैर संभावना सेठ और विवादों का पुराना नाता रहा है. उनका भोजपुरी इंडस्ट्री में तो करियर बेहतरीन चल ही रहा है लेकिन उनको असली पहचान बिग बॉस में आकर मिली थी. संभावना सेठ साल 2008 में बिग बॉस का हिस्सा बनी थीं. उनके एग्रेसिव नेचर के चलते बिग बॉस के घर में लड़ाइयां आम बात हो चली थीं. संभावना का राजा चौधरी के साथ किसिंग सीन तो आज भी सभी को याद है.

समलैंगिकता पर पहले भी बनती रही हैं बॉलीवुड में फिल्में, कम को ही मिली पहचान

भोजपुरी इंडस्ट्री में भी संभावना ने कई आइटम नंबर किए हैं. ताजमहल बनवा द बलिया, बुता द धनी लम्प जैसे गाने खासा फेमस हुए  हैं. इसके अलावा संभावना ने एक्टिंग मे भी हाथ आजमा रखा है. वो सीरियल रजिया सुल्तान में भी अहम किरदार निभाती नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement