scorecardresearch
 

'उमराव जान' की कोरियोग्राफर का अंदाज 'जानिसार' में भी

मुजफ्फर अली की जानिसार के साथ उद्यमी-स्टाइलिस्ट-डिजाइनर-डांसर परनिया कुरैशी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. जानिसार उन्नीसवीं शताब्दी पर आधारित एक तवायफ की कहानी है, जिसमें 'क्रीचर 3डी' फेम इमरान अब्बास नजर आएंगे.

Advertisement
X
Pernia Qureshi
Pernia Qureshi

मुजफ्फर अली की जानिसार के साथ उद्यमी-स्टाइलिस्ट-डिजाइनर-डांसर परनिया कुरैशी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. 'जानिसार' उन्नीसवीं शताब्दी पर आधारित एक तवायफ की कहानी है, जिसमें 'क्रीचर 3डी' फेम इमरान अब्बास नजर आएंगे.

Advertisement

परनिया ने हाल ही में एक डांस सीक्वेंस को शूट किया, खास बात यह है कि इस सीक्वेंस को कुमुदिनी लखिया ने कोरियोग्राफ किया है. लखिया ने 'उमराव जान' में रेखा के क्लासिक डांस नंबर कोरियोग्राफ किए थे.

जानिसार के निर्माताओं ने फिल्म के सॉन्ग 'निगाहों ने मारा तेरी कटीली' को दिल्ली में शूट किया है. कुमुदिनी बताती हैं, 'लगभग बीस साल बाद उसी तरह के जॉनर के गाने की शूटिंग करना कमाल का एक्सपीरियंस रहा. इस अलग किस्म के गाने को डायरेक्ट करना यादगार रहा.'

परनिया कहती हैं, 'लखिया ने इस गाने को बेहद खूबसूरती के साथ कोरियोग्राफ किया है. उनकी जैसी अनुभवी इंसान के साथ काम करना सम्मान की बात है. अपनी डेब्यू मूवी की शूटिंग को इस तरह खत्म करना वाकई शानदार है.'

Advertisement
Advertisement