समीरा रेड्डी लापता तो नहीं हैं, लेकिन हिंदी फिल्मों की जगह साउथ की फिल्मों में ज्यादा बिजी हैं और खुद को खुश भी बताती हैं.
हिंदी फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आ रही हैं.
मैं साउथ की कई फिल्मों में काम कर रही हूं, इसलिए ज्यादा वक्त नहीं मिलता.
साउथ में जाने की वजह क्या रही.
वजह तो यही कही जाएगी कि वहां से मुझे अच्छी फिल्मों के ऑफर मिले, जो मुझे भी अच्छे लगे.
मतलब यह कि बॉलीवुड में अच्छी फिल्में नहीं मिल रही थीं.
हर फिल्म में सिर्फ ग्लैमर वाले रोल करना मेरे बस में नहीं है और मुझे ज्यादा कुछ ऐसा नहीं मिल रहा था, जो दिलचस्प हो. मैं सिर्फ काम करने के लिए फिल्मों में काम नहीं कर सकती.
कहा जा रहा है कि आपकी फिल्में नहीं चलीं, इसलिए आपको नई फिल्मों के ऑफर कम हो गए.
मैं इससे मना नहीं करूंगी. मेरा मतलब है कि यहां ऐसी फिल्में ज्यादा बनती हैं, जिनमें हीरोइन के लिए ज्यादा मौका नहीं होता.
क्या साउथ में ऐसा नहीं होता.
ज्यादा नहीं होता. वहां कई फिल्मों में हीरोइनों के रोल बहुत पॉवरफुल होते हैं.
मतलब, यहां से निराश होकर आपने साउथ का रुख किया.
निराशा वाली बात नहीं है. अच्छी फिल्म मिलने पर जरूर काम करूंगी, लेकिन साउथ में मौका मिलने पर छोड़ने की कोई तुक नहीं है.