scorecardresearch
 

'ये तो बड़ा टॉइंग है' से मिली सना को पॉपुलैरिटी, बिग बॉस ने दिया बड़ा ब्रेक

सलमान खान की फिल्म जय हो से बॉलीवुड में चर्चा बटोरने वाली सना खान को डांस का काफी शौक है. वे अपने डांसिंग वीडियो फैंस के साथ साझा करती हैं.

Advertisement
X
सना खान
सना खान

Advertisement

एक्ट्रेस, डांसर, मॉडल सना खान सही मायनों में ऑलराउंडर हैं और अपने लुक्स और टैलेंट के चलते वे कई विधाओं में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर चुकी हैं. 21 अगस्त 1987 को उनका जन्म हुआ था. 50 से अधिक विज्ञापनों में काम कर चुकीं सना खान को सबसे पहले अमूल माचो के विज्ञापन में देखा गया. इस विज्ञापन के बाद भी उन्हें कई ऑफर्स आए और फिर वे टीवी रियलिटी शो की तरफ मुड़ गईं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2005 में आई ये है हाई सोसाइटी नाम की फिल्म से की थी.  इसके बाद उन्हें बिग बॉस सीजन 6 से बड़ा ब्रेक मिला. बिग बॉस के बाद से ही सना घर-घर में पहचाने जाने लगीं और उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ.

सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में चर्चा बटोरने वाली सना खान को डांस का काफी शौक है. डांस में गहरी दिलचस्पी होने के चलते उनकी कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस संग दोस्ती बढ़ी. दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सना अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल कर चुकी हैं और वे अक्सर मेल्विन के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Leo mood 💥 #birthdaymonth #sanakhan #aug21st . . . . . 📸 @faizialiphotography Styled by @styledose1 @ritzsony Outfit @theclothingstory_ Jacket @jellyfishclothing @ladeedafashionhouse Jewels @rimayu07 Mua @radiowala.nilofer11 Hair @afreen_makeupartist

A post shared by Sana Khaan (@sanakhaan21) on

सना का बॉलीवुड सफर भी बदस्तूर जारी है. वे जय हो के बाद भी कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आईं. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में काम किया. ये फिल्म जबरदस्त कामयाब रही. इसके अलावा वे छोटे बजट की फिल्म 'वजह तुम हो' में भी नजर आईं. वे अब तक कई भाषाओं में फिल्में कर चुकी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सना फिलहाल अपनी फिल्म टॉम, डिक एंड हैरी 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म को दीपक तिजोरी डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म में शरमन जोशी, आफताब शिवदसानी, जिम्मी शेरगिल और अमायरा दस्तूर जैसे सितारे नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement