बिग बॉस-6 की चुलबुली हसीना सना खान अब बॉक्स ऑफिस के सुल्तान सलमान खान की अगली फिल्म मेंटल में अपनी ऐक्टिंग और अदाओं के जलवे बिखरेंगी.
अगर खबरों पर यकीन करें तो सना को मेंटल में बड़ा रोल मिल गया है. फिल्म का डायरेक्शन सोहेल खान कर रहे हैं.
सना के अलावा फिल्म में साउथ की ऐक्ट्रेस डेजी शाह भी हैं. सना लंबे समय से फिल्मों में किस्मत आजमा रही हैं लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लग सकी है.
बॉलीवुड में कई छोटे-मोट रोल करने के बाद उन्होंने दक्षिण का रुख किया. सिल्क स्मिता की लाइफ पर बन रही उनकी फिल्म क्लाइमेक्स जल्द ही रिलीज भी होने वाली है.
लेकिन सलमान खान के साथ यह फिल्म उनके लिए किसी बोनांजा से कम नहीं है. सना खुद भी इन दिनों सातवें आसमान पर है.