scorecardresearch
 

'जय हो' की सरप्राइज पैकेज है सना खान

शुक्रवार को सलमान खान की फिल्‍म 'जय हो' रिलीज हो रही है. फिल्‍म के लिए सलमान, सोहेल और डेजी शाह लगातार प्रमोशन भी कर रहे हैं, लेकिन एक चेहरा ऐसा भी है जिसे अभी तक दर्शकों की नजरों से दूर रखा गया है. फिल्‍म की दूसरी एक्‍ट्रेस सना खान फिल्‍म की सरप्राइज पैकेज है.

Advertisement
X
'जय हो' में सना खान ने अहम किरदार निभाया है
21
'जय हो' में सना खान ने अहम किरदार निभाया है

शुक्रवार को सलमान खान की फिल्‍म 'जय हो' रिलीज हो रही है. फिल्‍म के लिए सलमान, सोहेल और डेजी शाह लगातार प्रमोशन भी कर रहे हैं, लेकिन एक चेहरा ऐसा भी है जिसे अभी तक दर्शकों की नजरों से दूर रखा गया है. जी हां, फिल्‍म की दूसरी एक्‍ट्रेस सना खान. दरअसल, 'बिग बॉस' फेम सना फिल्‍म की सरप्राइज पैकेज है, जिसके दर्शन परदे पर ही होंगे.

Advertisement

सूत्रों की माने तो सना को एक सोची-समझी रणनीति के तहत फिल्‍म प्रमोशन से दूर रखा गया है. यही नहीं सना फिल्‍म के किसी पोस्‍टर या ट्रेलर में भी नजर नहीं आई हैं. बताया जा रहा है कि छोटे परदे की इस मशहूर एक्‍ट्रेस ने फिल्‍म में अहम भूमिका निभाई है और उनका यह रूप उन्‍हें जानने वालों के लिए चौंकाने वाला होगा.

जानकारी के मुताबिक सलमान खान और उनके डायरेक्‍टर भाई सोहेल को फिल्‍म के लिए एक मासूम दिखने वाली खूबसूरत लेकिन आक्रामक लड़की की तलाश थी. वहीं, 'बिग बॉस-6' के दौरान ही सना सलमान को पसंद थी. सलमान ने सना को फिल्‍म में काम देने का वादा भी किया था.

सना के झगड़े ने दिलाया रोल
फिल्‍म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 'बिग बॉस' के घर में घरवालों से सना के झगड़े ने सलमान को चौंका दिया था. शो के शुरुआती दिनों में सीधी-सादी दिखने वाली सना का आक्रामक रवैया सलमान को खूब पसंद आया था. ऐसे में जब फिल्‍म के किरदार के बारे में सोहेल ने सलमान से बात की तब सलमान ने सोहेल को शो के फुटेज दिखाए. सोहेल को रोल के लिए सना बिल्‍कुल फिट लगीं और उन्‍होंने सना को साइन कर लिया.

Advertisement

अलग अवतार में दिखेंगी सना
फिल्‍म से जुड़े एक अहम सूत्र ने कहा, 'सना को फिल्‍म के ट्रेलर और प्रमोशन में जगह नहीं दिया जाना एक रणनीति है. हम सना के किरदार को फिल्‍म के रिलीज होने तक दर्शकों से छुपाना चाहते हैं. दर्शकों को फिल्‍म में सना का नया अवतार देखने को मिलेगा. वह फिल्‍म की सरप्राइज पैकेज हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement