scorecardresearch
 

'सनम रे' पड़ी कटरीना-आदित्य की 'फितूर' पर भारी

वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई यामी गौतम, पुलकित सम्राट और उर्वशी रौतेला अभिनीत फिल्म 'सनम रे' को फिल्म समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई है.

Advertisement
X
फिल्म 'सनम रे' और 'फितूर'
फिल्म 'सनम रे' और 'फितूर'

Advertisement

फिल्मकार दिव्या खोसला कुमार की लव स्टोरी 'सनम रे' ने अपने पहले ही दिन 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है. वहीं अभिनेता आदित्य राय कपूर और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'फितूर' ने अपने पहले दिन 3.61 करोड़ रुपये की कमाई की है.

फिल्म-निर्माताओं के मुताबिक फिल्म 'सनम रे' ने अपने पहले दिन 5.04 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह फिल्म 20.50 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है. फिल्म ने पहले ही म्यूजिक, सेटेलाइट और विदेशों में वितरण से 16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 2014 में फिल्म 'यारियां' के बाद यह दिव्या के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है.

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, यह सप्ताहांत पर अच्छा कारोबार करेगी. आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'फितूर' शनिवार और रविवार को सप्ताहांत में बढ़िया कारोबार करेगी और अधिक कमाई होगी.'

Advertisement

यह फिल्म चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' से प्रेरित है. 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी. इस फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं प्राप्त हुई हैं.

Advertisement
Advertisement