यूथ को लेकर बने टीवी सीरीज ''मिले जब हम-तुम'' से लोकप्रिय हुईं सनाया ईरानी चर्चा में हैं. वे अपनी पहली शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग में फोटोशूट के दौरान नजर आईं. सनाया बैंगनी रंग की शर्ट ड्रेस में बहुत आकर्षक लग रही थीं.
शो के दौरान समर्थ ( मोहित सेहगल) के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. बता दें कि दोनों कलाकारों ने रियल लाइफ में भी इस रिश्ते को बरकरार रखा और साल 2016 में वैवाहिक बंधन में बंध गए. उनकी इस डेब्यू फिल्म का नाम ''डम डम डमरू है.''
टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस ने पेट डॉग के लिए रखी ग्रांड पार्टी
Advertisement
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- ''जब मैं टीवी में काम कर रही थी तो मुझे लगा कि कंटेंट बदलने से हमारी स्टोरी अच्छी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जबकि वेब सीरीज में अच्छे कंटेंट से हमारी स्टोरी को काफी प्रोग्रेस मिली, जो मेरे लिए काफी अच्छा था.''
उन्होंने आगे कहा- ''एक एक्टर होने के नाते अपको हमेशा अलग-अलग काम करना होता है. आप एक ही काम को काफी समय तक नहीं कर सकते. जब तक वह शो हिट ना हो, उसे करते रहने का कोई विशेष फायदा नहीं. ऑनलाइन शो में भी आप एक ही कैरेक्टर काफी साल तक नहीं कर सकते. फिलहाल, अभी मैं ऑनलाइन शो को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.''
Kiss के साथ टीवी कपल ने मनाई दूसरी सालगिरह, PHOTO वायरल
सनाया ईरानी ने इंटरव्यू के पहले ये भी बताया कि शादी हो जाने से मेरी लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ एक रोचक किस्सा शेयर करते हुए कहा- "शादी के पहले वो मोहित का नाम अपने फोन में 'हबी' से सेव की थी और मोहित ने mrsसेहगल से सेव किया था".