scorecardresearch
 

क्या आप जानते हैं सनाया ईरानी और मोहित की शादी का मंडप गिर गया था!

क्या आप जानते है सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने बिना मंडप के ही शादी रचाई, जानें आखिर क्यूं...

Advertisement
X
सनाया ईरानी और मोहित सहगल
सनाया ईरानी और मोहित सहगल

Advertisement

गोवा में 25 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे टीवी इंडस्ट्री की जाने माने कलाकार सनाया ईरानी और मोहित सहगल की शादी समारोह में एक चीज मिसिंग थी क्या आप अनुमान लगा सकते हैं? अगर नहीं तो इस तस्वीर को गौर से देखि‍ए कि इसमें क्या मिसिंग है?

इस तस्वीर में दुल्हा दुल्हन बने सनाया ईरानी और मोहित सहगल फेरे तो ले रहे हैं लेकिन बिना मंडप के. दरअसल गोवा में आयोजित इस शादी समारोह में सनाया और मोहित को बिना मंडप के ही फेरे लेने पड़े. ऐसा नहीं था कि शादी का मंडप तैयार नहीं किया गया था बल्कि मंडप पूरी तरह से तैयार था. कई महमानों ने शादी के मंडप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं. लेकिन शादी के दौरान मंडप पर ज्यादा लोग चढ़ गए और मंडप इतने लोगों का वजन नहीं संभाल पाया और गिर गया. तभी शादी की रस्मों को ध्यान में रखते हुए सनाया और मोहित ने बिना मंडप के ही फेरे लेने का फैसला किया.

Advertisement

सनाया और मोहित की मुलाकात टीवी सीरियल 'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुई थी. दोनों ने पांच साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर सोमवार शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी समारोह में टीवी इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की.

Advertisement
Advertisement