scorecardresearch
 

ऑनस्क्रीन किसिंग पर बोलीं टीवी एक्ट्रेस- पति कर सकते हैं तो मैं भी

टीवी का पॉपुलर फेस सनाया ईरानी ने बिग स्क्रीन पर विक्रम भट्ट की फिल्म घोस्ट से डेब्यू कर रही हैं. फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में सनाया ने किसिंग सीन भी दिए हैं.

Advertisement
X
मोहित सहगल और सनाया ईरानी
मोहित सहगल और सनाया ईरानी

Advertisement

टीवी का पॉपुलर फेस सनाया ईरानी ने बिग स्क्रीन पर विक्रम भट्ट की फिल्म घोस्ट से डेब्यू कर रही हैं. फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में सनाया ने किसिंग सीन भी दिए हैं. अब एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन किस पर पति मोहित के रिएक्शन के बारे में भी बताया.

सनाया ने कहा- ये पहली बार है जब मैंने ऑनस्क्रीन किस किया है. मुझे लगता है कि दो लोगों में किसिंग बहुत नॉर्मल और नेचुरल है. हमारी मूवी हॉरर है लव स्टोरी पर खर्च करने के लिए इतना समय नहीं है. और, यदि आपको यह दिखाने की जरूरत है कि दो लोग एक साथ हो रहे हैं, और वे एक-दूसरे के लिए क्या महसूस करते हैं, तो आपको उन्हें एक-दूसरे के सामने खड़े करने की जरूरत है.

क्या आपने किसिंग सीन करने से पहले अपने पति मोहित सहगल से डिस्कस किया था?

Advertisement

इस सवाल के जवाब में सनाया ने कहा- मुझसे पहले मोहित ने एक फिल्म की थी, जिसमें उन्होंने किसिंग सीन दिया था. तो वो इसके बारे में डिस्कस करने वाले पहले थे. उन्होंने मुझसे इसके बारे में बात की थी. मोहित वास्तव में किसिंग सीन नहीं करना चाहते थे.

उन्होंने कहा था- मैं यह नहीं करना चाहता और मैंने रिप्लाई में पूछा क्यों. मैंने उनसे कहा बेबी, हम एक्टर्स हैं. अगर ये नहीं करना चाहते हैं और आपको कोई समस्या है तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. लेकिन, अगर आप मेरे बारे में कुछ भी सोच रहे हैं कि मुझे इससे परेशानी होगी, तो यह नहीं होने वाला है. इस रिश्ते में कोई हिपोक्रेसी नहीं है, अगर कोई एक व्यक्ति ऐसा कर सकता है, तो दूसरा भी कर सकता है.

Advertisement
Advertisement