यशराज फिल्म्स के अगले प्रोजेक्ट संदीप और पिंकी फरार में परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर दूसरी बार पर्दे पर साथ दिखेंगे. लेकिन खबर है कि एकसाथ फिल्म में नजर वाले ये एक्टर इन दिनों एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं. हालांकि इनका कोई झगड़ा नहीं हुआ है.
दरअसल, इन्हें डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने आपस में बात करने से मना किया है. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वह शूटिंग शुरू होने से पहले वे अलग-अलग समय पर तैयारियां करें. पहला शॉट साथ में देने से पहले आपस में बिल्कुल बातचीत ना करें. उन्हें सार्वजनिक रूप से ना मिलने को भी कहा गया है.
दिल्ली धुंध: एक्सीडेंट से डरे अर्जुन कपूर, शेयर किया हादसे का VIDEO
एक इंटरव्यू में दिबाकर बनर्जी ने कहा, यह जरूरी है कि अर्जुन और परिणीति फिल्म शुरू होने से पहले दोस्त की तरह ना सामने आएं. वह एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं. इसलिए जरूरी है शुरूआत में उनकी पर्सनल केमिस्ट्री छिपी रहे. यह तभी संभव होगा जब ये दोनों एक-दूसरे से अलग रहेंगे. यह फिल्म 3 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.
बता दें, अर्जुन और परिणीति आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. इससे पहले ये दोनों इश्कजादे में साथ दिखे थे, जो कि सुपरहिट हुई थी. दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. संदीप और पिंकी फरार दो ऐसे लोगों की कहानी है जो भारत के दो पूरी तरह से अलग चेहरे का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे एक दूसरे से उनके अविश्वास, संदेह और नफरत की वजह से जुड़े हुए हैं. सूत्रों की मानें तो फिल्म में ये दोनों एक्टर एक-दूसरे से नफरत करते हैं.
पद्मावती पर करण जौहर, 'मेरा चुप रहना ही ठीक, बोला तो होगा विवाद'
हाल ही में फिल्म से अर्जुन और परिणीति का पहला लुक जारी हुआ था. अर्जुन पुलिस की वर्दी में इंटेस लुक देते दिखे थे. वह हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में होंगे तो परिणीति एक कॉरपोरेट लेडी के किरदार में. जो कि दिल्ली की एक बड़ी कंपनी में काम करती है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए परिणीति ने कहा, इसमें मैं कॉरपोरेट जगत की एक महत्वाकांक्षी लड़की का रोल कर रही हूं. वह दिल्ली की है और उसे अच्छे से पता है कि वह जिंदगी से क्या चाहती है. वह अपने करियर में पूरी तरह फोक्सड है. मैंने इस तरह का करेक्टर कभी नहीं निभाया है. जिस तरह से दिबाकर मुझे इस फिल्म में पेश कर रहे हैं मैं उसे जानकर बेहद उत्साहित हूं.