scorecardresearch
 

19 साल बाद न्‍यूकमर जैसा महसूस कर रही हूं: संगीता बिजलानी

करीब दो दशकों तक फिल्म जगत की चकाचौंध से दूर रहीं संगीता बिजलानी 'शब' फिल्म से वापसी कर रही हैं. वह अपनी नई पारी को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement
X
संगीता बिजलानी
संगीता बिजलानी

पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री संगीता बिजलानी हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में वापस आने के लिए तैयार हैं. करीब दो दशकों तक फिल्म जगत की चकाचौंध से दूर रहीं संगीता 'शब' फिल्म से वापसी कर रही हैं. वह अपनी नई पारी को लेकर उत्साहित हैं और कहती हैं कि वह एक न्‍यूकमर जैसा महसूस कर रही हैं.संगीता आखिरी बार साल 1996 में एक हिंदी फिल्म में दिखी थीं. वह अब ओनिर की फिल्म 'शब्द' में अभिनय करेंगी. यहां पेश है संगीता के साथ इंटरव्‍यू के कुछ अंश:

सवाल: 19 सालों के वनवास के बाद आखिर क्या चीज आपको वापस फिल्मों में ले आई?
संगीता:
यह तय नहीं था. ऐसा नहीं था कि मुझे कोई फिल्म नहीं मिल रही थी. मुझे कुछ अर्से पहले तक फिल्मों के प्रस्ताव मिलते रहे हैं. मैं इसे लेकर सुनिश्चित नहीं थी कि मैं फिल्मों में दोबारा अभिनय करना चाहती हूं.

सवाल: फिर से कैमरे के सामने आने का विचार आपको असहज करता है?
संगीता: नहीं, बिल्कुल नहीं. मैं हमेशा ही कैमरे के सामने बेहद सहज रही हूं.

सवाल:
'शब' की किस चीज ने आपको आकर्षित किया?
संगीता: मैं ओनिर से डेढ़ साल पहले अपनी सहेली अनीता डोगरा के फैशन शो पर मिली. वह मुझसे पूछते रहे कि मैं फिल्मों में वापस क्यों नहीं लौटती. हम एक ही उम्र के हैं और वह मुझसे फिल्मों में लौटने के लिए कहते रहे. उसके बाद वह 'शब' की स्क्रिप्‍ट लेकर आए. उन्होंने मुझे उसे सिर्फ पढ़ने का सुझाव दिया. मैंने स्क्रिप्‍ट पढ़ी और सम्मोहित हो गई.

सवाल: आपकी जिंदगी में बहुत कुछ घटा है. क्या ये घटनाएं ही आपको एक बेहतर अभिनेत्री बनाती हैं?
संगीता: आप हर दिन बढ़ते हैं. आप जिंदगी से बहुत कुछ सीखते हैं. वे सभी अनुभव आपके व्यक्तित्व पर झलकते हैं. मेरा अब तक का सफर खूबसूरत रहा है.

सवाल: क्या आप आपके फिल्म इंडस्‍ट्री छोड़ने के बाद इसमें हुए बदलावों को लेकर आशंकित या चिंतित हैं?
जवाब: कोई चिंता नहीं है. अब जब मैं ओनिर को हां कह चुकी हूं तो दोबारा फिल्मों में आने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.

सवाल: क्या आप फिल्मोद्योग विशेषकर सलमान खान के परिवार के संपर्क में रही हैं?
जवाब: नहीं, बिल्कुल नहीं. मैं फिल्मोद्योग में किसी के संपर्क में नहीं हूं. मैंने खुद को सिनेमा जगत से पूरी तरह काट लिया है.

सवाल: तो यह आपके लिए नई शुरुआत है?
जवाब: हां, मैं एक नवोदित अभिनेत्री जैसा महसूस करती हूं.

Advertisement
Advertisement