scorecardresearch
 

स्वरा भास्कर बोलीं- पैसे लेकर होती है ट्रोलिंग, इसके पीछे RSS-बीजेपी के लोग

एक सवाल के जवाब में स्वरा ने कहा - नफरत भरे संदेश भेजने के मामले में खासकर संघ परिवार और बीजेपी के लोग होते हैं, जो मूर्खतापूर्ण व नफरत भरे संदेश भेजते हैं.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर (फाइल फोटो)
स्वरा भास्कर (फाइल फोटो)

Advertisement

कई मुद्दों पर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हो चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने संघ परिवार और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नफरत भरे संदेश भेजने के मामले में खासकर संघ परिवार और बीजेपी के लोग होते हैं, जो मूर्खतापूर्ण व नफरत भरे संदेश भेजते हैं. स्वरा ने कहा, ऐसा करने वालों को अपने आप से पूछना चाहिए कि बॉलीवुड कलाकारों को क्यों इन चीजों से दूर रहना चाहिए और क्यों वे नफरत भरे ट्रोलिंग का निशाना बनें.

स्वरा ने कहा- वह सोशल मीडिया पर नफरत भरे ट्रोल को गंभीरता से लेती हैं, क्योंकि नफरत करने वालों और ऐसे ट्रोलिंग से मानवता के गिरते स्तर को सामने लाना बेहद जरूरी है, जो निजी हित के लिए पैसे लेकर किए जाते हैं.

Advertisement

क्या कैम्पेन से घबरा गया अमेजॉन इंडिया? हटाना पड़ा स्वरा भास्कर का ट्वीट

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में स्वरा ने कहा- जो सही है, उसके लिए खड़े होने का रास्ता हमेशा मुश्किल भरा होता है. मैं ट्रोलिंग को गंभीरता से लेती हूं. उन्होंने तमाम मुद्दों पर बॉलीवुड कलाकारों के चुप रहने का बचाव करते हुए कहा, भारत जैसे देश में जहां जघन्य अपराध के प्रति कोई जवाबदेही नहीं दिखाई देती है और लोग कुछ बोलने पर आपके पीछ पड़ जाते हैं, ऐसे में कोई भी बेवजह मामले में पड़कर खुद को कमजोर नहीं बनाना चाहता.

स्वरा ने कहा, अगर हम कलाकारों का सम्मान नहीं करते, तो फिर अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान नहीं करते. हम किसी राय पर असहमत होने का सम्मान नहीं करते.

स्वरा से जब पूछा गया कि वह अच्छे या बुरे के लिए, सोशल मीडिया पर सुनी जाने वाली आवाज बन चुकी हैं, तो क्या यह उनके लिए एक जिम्मेदारी की तरह बन गया है?

उन्होंने कहा, "बिल्कुल. मुझे लगता है कि मैंने खुद को एक जिम्मेदार के तौर पर सोशल मीडिया पर आवाज बुलंद करते या बोलते कभी नहीं देखा. एक कलाकार के रूप में या चिंतक के रूप में आप अपने आस-पास की दुनिया से जुड़ जाते हैं और फिर सोशल मीडिया पर कभी-कभी भयावह चीजें देखने को मिलती हैं, जिससे आप प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर हो जाते हैं."

Advertisement

स्वरा भास्कर के ओपन लेटर पर पद्मावत के 'खिलजी' ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ईमानदारी से बहुत कम लोग बोलते हैं, इसलिए अगर आप ईमानदारी से बोलते हैं तो आपको ट्रोलिंग और आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है.

कठुआ मामले में बॉलीवुड से और ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं आने के बारे में पूछने पर स्वर ने कहा, जहां तक इस खास मामले का सवाल है तो हर किसी ने, चाहे बॉलीवुड से हो या अम नागिरक सबने विरोध जताया और यह वास्तविक और बड़े पैमाने पर था, क्योंकि यह बहुत भयावह और जघन्य अपराध था, जो हमारे समाज की बहुत भयावह स्थिति बयां करती है, खासकर जैसा कि आप जानते हैं, दोनों मामलों (उन्नाव और कठुआ दुष्कर्म) में सरकार का क्या रुख रहा.

ट्रोल करने वाले नासमझ होते हैं

स्वरा ने कहा, "लोग मुझसे कहते हैं कि आप ट्रोल का जवाब क्यों देती हैं. मैं समझती हूं कि ट्रोल करने वाले नासमझ लोग होते हैं, फिर भी मैं जवाब देती हूं, इसलिए कि शायद मेरा ट्वीट पढ़कर दस लोग मेरी बात से प्रभावित हो जाएं." कहा- "मुझे लगता है कि ऐसे नफरत करने वालों को सामने लाना बहुत जरूरी है और इन ट्रोल की गिरते मानवीय स्तर को सामने लाना जरूरी है और उनमें से कुछ मशहूर चेहरे हैं, तो उनको उजागर करना जरूरी है, क्योंकि ऐसे समय में चुप्पी रखना एक तरह से उनके काम में आपकी सहभागिता होगी."

Advertisement
Advertisement