स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के मां बनने की खबर साझा करने के बाद उन्हें हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं. हाल ही में फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने भी उन्हें बधाई दी. इतना ही नहीं शिरीष ने सानिया को उनके होने वाले बेबी का नाम भी सुझाया.
शिरीष, निर्देशक फराह खान के पति हैं. उन्होंने एक ट्वीट में सानिया को बधाइयां देते हुए लिखा कि अगर बेबी, लड़का होता है तो उसका नाम 'गालिब' रखिएगा. मेरी हमेशा से शायर मिर्जा गालिब से मिलने की तमन्ना थी.
Wow! Congratulations, @MirzaSania! If it's a boy, please call him Ghalib. Always wanted to meet Mirza Ghalib ❤️ #BabyMirzaMalik https://t.co/eGkxZrNXfj
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) April 23, 2018
सानिया ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडेल पर एक फोटो शेयर किया था. फोटो पर उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा - बेबी मिर्जा मलिक.
#BabyMirzaMalik 👶🏽❤️ pic.twitter.com/RTYpqok1Vl
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 23, 2018
मां बनने वाली हैं सानिया, फैंस को खास अंदाज में दी खुशखबरी
बता दें कि साल 2010 में सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. शादी के 8 साल बाद सानिया-शोएब की यह पहली संतान होगी.