scorecardresearch
 

जब सानिया मिर्जा ने उड़ाया कपिल शर्मा की अंग्रेजी का मजाक, साधी चुप्पी

Sania Mirza in Kapil Sharma Show कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते मेहमान के रूप में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, सिंगर नीति मोहन और उनके होने वाले पति निहार पांड्या शिरकत करेंगे. ये वीकेंडे शो काफी एंटरटेनिंग होने वाले हैं.

Advertisement
X
सान‍िया मि‍र्जा
सान‍िया मि‍र्जा

Advertisement

कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते मेहमान के रूप में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शिरकत करेंगी. इस दौरान कपिल और सानिया दर्शकों को जमकर एंटरटेन करते नजर आएंगे. प्रोमो में दिखाया गया है कि शो के दौरान सानिया किस तरह कपिल की कमजोर अंग्रेजी का मजाक उड़ा रही हैं.

सानिया ने कपिल से पूछा कि उनका अंग्रेजी के साथ कोई पंगा है क्या? इस पर कपिल ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी पसंद नहीं है. जवाब में सानिया ने कहा- अंग्रेजी को भी कपिल शर्मा पसंद नहीं. कपिल के शो में रविवार को सिंगर नीति मोहन और उनके होने वाले पति निहार पांड्या शिरकत करेंगे. नीति और निहार वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को शादी रचाएंगे.

कपिल शर्मा के शो पर निहार ने कहा, "मेरा एक दोस्त आसमां बैंड का सदस्य था. नीति भी इस बैंड में अपने करियर की शुरुआत में हिस्सा थीं. मैंने अपने दोस्त से कई बार कहा था कि वो नीति से मेरी मुलाकात कराए. लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. इसके कुछ सालों बाद मेरी और नीति की मुलाकात उसी दोस्त की शादी पर हुई. ये शादी गोवा में हुई थी. वहीं से हमारी लव स्टोरी की शुरुआत भी हुई थी."

Advertisement

View this post on Instagram

@muktimanch brings you An honest performance and display of innocent and pure intent. With #bagiyameinbagaawat.. You @muktimohan are off to a paradise like start - Colourful and Fragrant. Most importantly, with a fabulous message. Inception - @bms.brijmohan Kudos to the entire team. Best wishes ahead. Stay blessed. #muktimanch - An alternative for those who have the desire to fly but are apprehensive for the lack of wings.. HOPE is where it starts & BELIEF is what makes it happen ! A sunday well spent with this lot 🤗 #deserve #desire #dreams #deservevsdesire #dreamsdocometrue

A post shared by Nihaar Pandya (@nihaarpandya) on

निहार ने कहा, "मैं और नीति मेरे फॉर्महाउस के पास घूम रहे थे और एक पेड़ के नीचे पहुंचने के बाद मैं अपने घुटनों पर बैठ गया और नीति से पूछा कि तू शादी करेगी मुझसे. और उसी समय उस पेड़ से फूलों की बारिश होने लगी. दरअसल मैंने ही ये प्लान किया हुआ था कि उस पेड़ के नीचे पहुंच कर मैं नीति को प्रपोज़ कर दूंगा." निहार ने कपिल के शो पर भी एक घुटने पर बैठकर नीति को प्रपोज़ किया.

Advertisement
Advertisement