scorecardresearch
 

परिणीति चोपड़ा नहीं करेंगी बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा की बायोपिक, ये है वजह

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और सानिया मिर्जा बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. परिणीति सानिया के घर भी जाती रहती हैं.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और परिणीति चोपड़ा
सानिया मिर्जा और परिणीति चोपड़ा

Advertisement

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपनी बायोपिक को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में सानिया ने एक इंटरव्यू में अपनी बायोपिक के बारे में बात की. सानिया ने कहा- मेरी बायोपिक बन रही है. मैंने रॉनी स्क्रूवाला को अपने बायोपिक राइट्स बेचे हैं. प्रोडेक्शन प्रकिया चालू है.

सानिया की बायोपिक में कौन निभाएगा लीड किरदार?

पिंकविला से बातचीत में जब सानिया से पूछा गया कि वो अपनी बायोपिक में किसे काम करते देखना चाहती हैं तो सानिया ने कहा- मुझे लगता है परी (परिणीति चोपड़ा) मेरी बायोपिक नहीं कर सकती क्योंकि वो सानिया नेहवाल की कर रही हैं. तो इसलिए वो पिक्चर से बाहर हैं. और भी बहुत सारे शानदार एक्टर्स हैं और मुझे उम्मीद है कि वो मेरे रोल के साथ न्याय करेंगे. दीपिका, पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा सारा अली खान जैसी एक्ट्रेसेज हैं. कोई भी हो सकता है. ये स्क्रिप्ट पर भी निर्भर करता है. किसके पास डेट्स हैं, किसके पास नहीं. कौन ये फिल्म करेगा इसके लिए काफी चीजें देखनी पड़ेंगी.

Advertisement

लॉकडाउन में फैंस को बड़ा तोहफा, फिर टेलीकास्ट होगी रामायण, जानें कब-कहां देख पाएंगे?

रिद्धिमा पंडित बोलीं- बुरा सपने की तरह है लॉकडाउन, लगता है फिल्म में हूं

बता दें कि परिणीति बेडमिंटन प्लेयर सानिया नेहवाल की बायोपिक कर रही हैं. परिणीति चोपड़ा और सानिया मिर्जा बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. परिणीति सानिया के घर भी जाती रहती हैं.

इसी के साथ सानिया बेस्ट फ्रेंड परिणीति चोपड़ा को लेकर भी बात की. सानिया ने कहा, "मेरी और परी की बहुत ही गहरी और अलग दोस्ती है, एक तरफ हम जहां लगातार कई हफ्तों तक बात नहीं करते हैं और फिर अचानक हम हर समय बात करते हैं. लेकिन हमारा कनेक्शन बहुत अच्छा है.

Advertisement
Advertisement