भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार को अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. मां बेटे दोनों ठीक हैं. सानिया की शादी पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई है.
इस स्टार कपल ने अपने बेटे का नाम "इजान मिर्जा मलिक" रखा है. जाहिर सी बात है कि ये मौक़ा दोनों के लिए बहुत बड़े जश्न का है. अस्पताल में इसका नजारा भी दिखा. दरअसल, बेटे के जन्म के बाद शोएब की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. उन्होंने अस्पताल में ही सानिया मिर्जा की बहन के साथ इस मौके को सेलिब्रेट किया.
View this post on Instagram
शोएब मलिक के फैन क्लब पर वीडियो पोस्ट हुआ है. अस्पताल के कपड़ों नजर आ रहे शोएब सानिया की बहन संग पापा बनने की खुशी मना रहे हैं. दोनों के हाथ में बैलून हैं. सानिया और शोएब के माता पिता बनने की खुशी दोनों देशों में उनके प्रशंसकों और दोस्तों के लिए भी खास है.
बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सानिया मिर्जा के मां बनाने की जानकारी दी. उन्होंने एक एनिमेटेड तस्वीर साझा करते हुए लिखा है- Baby Mirza Malik is Here. इसी तस्वीर पर फराह के खुद का एनिमेशन भी है जिस पर उन्होंने लिखा है- "मैं खाला बन गई हूं."
View this post on Instagram
पिता बने शोएब ने भी ट्वीट कर इस बात की घोषणा की. उन्होंने लिखा, "बहुत उत्सुकता के साथ बता रहा हूं, बेटा हुआ है, और मेरी प्यारी (सानिया) बहुत अच्छी है और हमेशा की तरह स्ट्रॉन्ग है.
खबरों के मुताबिक सानिया चाहती थीं कि डिलीवरी के बाद वह जल्द ही कोर्ट पर वापसी करें. उन्होंने कहा था कि वह 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स में खेलने का प्लान बना रही हैं. शोएब और सानिया ने 12 अप्रैल, 2010 को शादी की थी.