हरफनमौला अभिनेताओं में शुमार संजय मिश्रा, गोलमाल अगेन जैसी शुद्ध मसालेदार फिल्म के बाद बेहद गंभीर रोल में नजर आने वाले हैं. वो न्यूटन, मसान और आंखों देखी जैसी फिल्म बना चुके अक्षय परिजा प्रोडक्शन की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म का नाम कड़वी हवा है. हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया है. दृश्यम फिल्म के बैनर से प्रोड्यूस ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी. संजय मिश्रा के अलावा रणवीर शौरी, तिलोत्तमा भी अहम किरदार में हैं.
क्या है फिल्म की कहानी
ट्रेलर के मुताबिक ये एक गंभीर मुद्दे पर आधारित फिल्म है. इसमें मौसम में बदलाव की वजह से क्लाइमेट चेंज के दुष्परिणाम को दिखाया गया है. कहानी के केंद्र में सूखे की मार झेल रहा एक गांव है. संजय मिश्रा उम्रदराज अंधे किसान का रोल कर रहे हैं. वो जिस गांव में हैं वहां दो पीढ़ियां हैं. यहां के लिए साल में चार मौसम की कहानी किताबी हो चुकी है. बच्चे सिर्फ दो मौसम जानते हैं. गर्मी और सर्दी. वो चुनिंदा बरसातों को मौसम के रूप में गिन ही नहीं पाते. बच्चे मानने को तैयार नहीं कि किताबों में दर्ज चार मौसम की कहानियां दरअसल, कभी हकीकत थीं. बूढ़ा अंधा किसान घर के बच्चों को बताता है कि कभी मौसम वैसा ही था, जैसा उनकी स्कूली किताबों में बताया गया है. बूढ़ा अंधा किसान (संजय मिश्रा) मानता है कि हवा कड़वी (जहरीली) हो गई है जो अब उनके घर-गांव को नुकसान पहुंचा रही है.
वह हवा जिसकी वजह से बरसात गायब है. हवा, जिसकी बर्बादी की वजह अंधा किसान नहीं है, पर सबसे ज्यादा खामियाजा उसका घर और गांव-जवार भुगत रहा है. जाहिर तौर पर हवा ज्यादा कड़वी है तो बरसात न के बराबर है. सूखा है. गरीबी है. लोग मर रहे हैं. यहां संघर्ष से बेहतर आत्महत्या करना है. जिस गांव की कहानी है वह चम्बल के सूखे बीहड़ों में कहीं है. फिल्म में रणवीर शौरी का भी किरदार है, जो ओडिशा का है. वह गांव की बदहाली भले न समझे पर वह भी समुंदर से परेशान है. समुंदर उसका घर निगल रहा है. फिल्म का निर्देशन 'आई एम कलाम' फेम डायरेक्ट नील माधव पंडा ने किया है.
पसंद किया जा रहा है फिल्म का ट्रेलर
इंटरनेट पर फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. यह सोमवार को रिलीज किया गया था. यूट्यूब पर इसे अब तक 1 लाख 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कड़वी हवा को स्पेशल मेंशन मिला है. इसे कर रही है.