scorecardresearch
 

सुशांत पर लगे मीटू आरोपों पर बोलीं संजना- हम अपना-अपना सच जानते थे

संजना ने कहा कि सबको लगता है कि इसके चलते सुशांत को परेशानी हुई लेकिन मैं भी उतना ही ज्यादा परेशान थी. हमें अपना-अपना सच पता था. मुझे पता है कि वे मेरे लिए क्या मायने रखते थे और सुशांत को भी पता था कि हम दोनों की बॉन्डिंग कैसी है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी
सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत जब फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग कर रहे थे तो उनसे जुड़े कुछ कहानियां मीडिया में आई थीं जिनमें उन्हें निशाना बनाने की कोशिश हुई थी और इन स्टोरीज में ये भी कहा गया कि सुशांत का मीटू मूवमेंट में नाम आया है और उन्होंने दिल बेचारा की को-एक्टर संजना संघी के साथ बदतमीजी की है. हालांकि संजना ने साफ किया था कि सुशांत ने उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं की है. उन्होंने हाल ही में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है.

पिंकविला के साथ इंटरव्यू में संजना ने कहा, सबको लगता है कि इसके चलते सुशांत को परेशानी हुई लेकिन मैं भी उतना ही ज्यादा परेशान थी. हमें अपना-अपना सच पता था. मुझे पता है कि वे मेरे लिए क्या मायने रखते थे और सुशांत को भी पता था कि हम दोनों की बॉन्डिंग कैसी है. हम लोग रोज सेट पर शूटिंग के लिए होते थे. जब एक दो ऐसे आर्टिकल आते हैं तो आप ध्यान नहीं देते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Aao filmon ke, be-adab gaane gaate hain. Heroine-Hero - aaj hum tum ban jaate hain? Khul Ke Jeene Ka, Tareeka Tumhe Sikhate Hain. - 🖊 🎧 🎶 @amitabhbhattacharyaofficial @arijitsingh @sashasublime @arrahman @castingchhabra @swastikamukherjee13 Some of the most precious little moments, that I will cherish for a lifetime, from a dreamy few days of filming in Paris while creating #KhulKeJeeneKa for you all. #ThinkingOfYou #SushantSinghRajput

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

संजना ने ये भी कहा कि इस तरह की कहानियों ने कभी भी सुशांत के साथ उनकी दोस्ती को खराब नहीं होने दिया. संजना ने कहा कि उन दोनों के बीच कभी कुछ नहीं बदला क्योंकि कोई ऐसी अप्रिय घटना हुई ही नहीं थी. उन्होंने कहा कि हम सब सोचते थे कि आखिर कैसे लोगों को विश्वास दिलाए कि हमारे बीच सब ठीक है? हम दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे लेकिन जब ऐसी खबरें आई थीं तो हमें थोड़ा अजीब लगा कि आखिर लोगों के सामने सच कैसे रखे. ये अजीबोगरीब स्थिति थी.

View this post on Instagram

Mere Chanda, Mein Tumhara, Sitara Raha. - @amitabhbhattacharyaofficial 🖊 🎵: @arrahman @hridaygattani @jonitamusic @castingchhabra Can’t believe we’re just one week away from our labour of love reaching you & hopefully entering your hearts. Sharing this really special memory of the both us, with you all. This was about one week into shooting Dil Bechara, in 2018. Just a moment of us being really satisfied with what we were creating. It all tastes bittersweet. Everything. No idea what to feel. Or how to feel. Numbness eludes. Wish you were here. #SushantSinghRajput #ThinkingOfYou

Advertisement

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

दिल बेचारा की बात करें तो फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा कर रहे हैं. फिल्म 24 जुलाई रिलीज की जाएगी. सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं. वे अपने फेवरेट एक्टर को एक आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर देख लेना चाहते हैं. प्रशंसकों ने तो ये मांग भी की थी कि फिल्म को थियेटर्स में रिलीज किया जाए. मगर ऐसा संभव नहीं हो पाया. बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर पर सुसाइड कर लिया था. उनके निधन के बाद से ही नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स की बहस को लेकर इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है.

Advertisement
Advertisement