scorecardresearch
 

वैलेंटाइन वीक में संजय-मान्यता की मैरिज एनिवर्सरी, फोटो वायरल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी पत्नी के कंधे पर सिर रखे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
संजय दत्त और मान्यता दत्त
संजय दत्त और मान्यता दत्त

Advertisement

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी पत्नी के कंधे पर सिर रखे नजर आ रहे हैं. वैलेंटाइन वीक चल रहा है और ऐसे में हग डे के दिन संजय द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग इस तस्वीर को लाइक और शेयर कर चुके हैं.

दरअसल, संजय के लिए इस तस्वीर को शेयर करने के पीछे एक और बड़ी वजह थी. वह वजह है संजय और मान्यता की शादी की सालगिरह. जी हां, मंगलवार को संजू और मान्यता की शादी को पूरे 11 साल हो गए हैं और इस तस्वीर को शेयर करते हुए संजय ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है.

संजय ने लिखा, "तुम जैसी खूबसूरत महिला को पाने के लिए मैं ईश्वर को पर्याप्त रूप से धन्यवाद भी नहीं कर सकता, जिसे पत्नी कहकर पुकारने का विशेषाधिकार मुझे प्राप्त हुआ है. हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी मान्यता. यह जश्न दोनों के द्वारा प्यार और खुशी शेयर करने के लिए."

Advertisement

View this post on Instagram

As we grow older together, as we continue to change with age, there is one thing that will remain the same.....you will always be my FOREVER❤️❤️ #happyaniversary #besthalf #11years #blissful arriage #love #grace #positivity #throwback #dutts #beautifullife #thankyougod🙏

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

इस मौके पर मान्यता दत्त ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसे उन्होंने अपने पति संजय को डेडिकेट किया. उन्होंने लिखा, "जैसे-जैसे हम बूढ़े होते हैं, जैसे-जैसे हम उम्र के साथ बदलने लगते हैं, एक चीज ऐसी है जो हमेशा एक जैसी रहेगी... तुम हमेशा मेरे ही रहोगे. हैप्पी एनिवर्सरी."

View this post on Instagram

I can't thank God enough for blessing me with a beautiful woman like you, who I have the privilege of calling my wife! Happy anniversary @maanayata ❤ Here's to sharing a lifetime of love & laughter, together!🥂 #11YearsOfTogetherness

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

मान्यता दत्त और संजय दत्त की शादी साल 2008 में गोआ में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. मान्यता संजय की तीसरी पत्नी हैं. इससे पहले संजय की पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी जिनकी साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी. संजय की एक बेटी है जिसका नाम त्रिशला है. इसके बाद साल 1998 में संजय की शादी रेहा पिल्लई से हुई. यह शादी भी 7 साल बाद साल 2005 में दोनों के तलाक के साथ खत्म हो गई.

Advertisement

View this post on Instagram

Nutan varsh Abhinandan ✨🎉✨wishing everyone a great year ahead❤️❤️ #diwali2018 #celebrations #love #grace #positivity #dutts #mumbai #beautifullife #thankyougod🙏

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

Advertisement
Advertisement