scorecardresearch
 

माधुरी दीक्षित को संजय दत्त ने कहा 'मैम', बोले- कोशिश करूंगा ज्यादा काम हो

फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. सबसे ज्यादा चर्चा माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की है. स्टारकास्ट के लुक पोस्टर और टीजर को सोशल मीडिया पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित-संजय दत्त (फोटो: योगेन शाह)
माधुरी दीक्षित-संजय दत्त (फोटो: योगेन शाह)

Advertisement

करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी मूवी कलंक में सालों बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्क्रीन शेयर करेंगे. इस मूवी में एक्स-कपल 22 साल बाद फिल्मी पर्दे पर दिखेंगे. कलंक का टीजर मंगलवार को रिलीज हो गया है. पहले चर्चा थी कि कलंक में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का साथ में सीन नहीं है. लेकिन टीजर के एक सीन में माधुरी और संजय दत्त एक साथ नजर आए हैं.

टीजर लॉन्च इवेंट में संजय दत्त ने सालों बाद माधुरी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी साझा किया. संजय ने इवेंट में माधुरी को मैम कहकर बुलाया. उन्होंने कहा- ''कलंक में धर्मा, वरुण, आलिया, सोनाक्षी, सोनाक्षी, आदित्य और सबसे ज्यादा मैम माधुरी जी, जिनके साथ मैं कई सालों बाद काम कर रहा हूं, इस पूरी स्टारकास्ट के साथ काम कर मुझे काफी अच्छा लगा.'' संजय दत्त की ये बात सुनकर माधुरी भी मुस्कुराती हुई नजर आईं.

Advertisement

उन्होंने कहा- ''मैं कई सालों के बाद माधुरी के साथ काम कर रहा हूं. यही कोशिश करूंगा कि ज्यादा काम हो.'' वहीं संजय दत्त के साथ सालों बाद करने का अनुभव माधुरी ने भी शेयर किया. उन्होंने कहा- ''हम 20 से ज्यादा सालों बाद काम कर रहे हैं. हाल ही में मैंने अनिल जी के साथ भी काम किया था. हमेशा ही पुराने को-एक्टर्स के साथ काम करना खास होता है. कलंक में संजय के साथ काम करना अद्भुत रहा.''

#sanjaydutt #sanjubaba #madhuridixit #saajan #meradilbhikitnapagalhai #bollywood #throwback #sanjaydutt#madhuridixit#bollywood#saajan #khalnayak#kanoonapnaapn#thanedaar #karishmatanna #khatronkekhiladi#sahibaan#mahaanta #kumargaurav #tammatamma#kalank#poster#picture#sanju#ranbirkapoor @duttsanjay @madhuridixitnene

A post shared by Sanjay Dutt & Madhuri Dixit (@sanjay.madhuri) on

बता दें कि 90s में माधुरी दीक्षित और करण जौहर की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. दोनों ने पहली बार 1988 में आई फिल्म खतरों के खिलाड़ी में स्क्रीन शेयर किया था. दोनों की खलनायक की काफी चर्चा हुई थी. उनकी साथ में आखिरी फिल्म का नाम महानता था. जो कि 1997 में रिलीज हुई थी.

मल्टीस्टारर मूवी कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. मूवी के लुक पोस्टर और टीजर को सोशल मीडिया पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement