scorecardresearch
 

शादी के 12 साल, संजय-मान्यता दत्त ऐसे किया एक-दूसरे को विश

संजय दत्त ने पोस्ट शेयर कर लिखा- पता नहीं, तुम नहीं होती तो मैं क्या करता. Happy anniversary मान्यता.

Advertisement
X
मान्यता दत्त और संजय दत्त
मान्यता दत्त और संजय दत्त

Advertisement

एक्टर संजय दत्त और मान्यता दत्त का बॉन्ड काफी स्पेशल है. साथ में दोनों काफी प्यारे लगते हैं. 11 फरवरी को कपल अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. दोनों ने सोशल मीडिया पर बड़े ही स्पेशल तरीके से विश किया है.

मान्यता ने लिखा- दुनिया में इस फीलिंग को व्यक्त करने के लिए शब्द ही नहीं है कि आप जानते हैं कि जिंदगी में हर स्थिति का सामना करने के लिए कोई तुम्हारे साथ में खड़ा है. थैक्यूं संजय दत्त सालों से और आने वाले समय में मेरी जिंदगी में वो इंसान होने के लिए. happyanniversary #besthalf #love #grace #positivity #dutts #togetherness #beautifullife #thankyougod🙏.

संजय ने मान्यता को यूं किया विश

वहीं संजय दत्त ने पोस्ट शेयर कर लिखा- पता नहीं, तुम नहीं होती तो मैं क्या करता. Happy anniversary❤️ मान्यता.

Advertisement

बता दें कि संजय दत्त ने मान्यता से साल 2008 में शादी की थी. इन दोनों की शादी गोवा में हुई थी. दोनों ने गोवा में 7 फरवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. फिर 11 फरवरी को हिंदू-रीति रिवाज से दोनों ने साथ फेरे लिए. इन दोनों के दो बच्चे इकरा और शाहरान हैं. दोनों की शादी को 12 साल हो गए हैं और आज भी दोनों के बीच का प्यार साफ देखा सकता है.

नागिन 4 में री-एंट्री करेंगी मौनी रॉय, होगा धमाल जब साथ आएंगी तीन नागिनें!

कौन होगा Bigg Boss 13 का तीसरा फाइनलिस्ट? डॉली बिंद्रा ने लिया इस घरवाले का नाम

View this post on Instagram

Don’t know what I would do without you... Happy anniversary❤️ @maanayata

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

View this post on Instagram

There is no feeling in the world like knowing you have someone by your side to face whatever life throws at you ❤️ thank you @duttsanjay for being that someone in my life for years and forever to come #happyanniversary #besthalf #love #grace #positivity #dutts #togetherness #beautifullife #thankyougod🙏

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

Advertisement

गौरतलब है कि मान्यता, संजय की तीसरी पत्नी हैं. संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी. दोनों की एक बेटी त्रिशाला भी हैं. बाद में संजय ने रिया पिल्लई से 1998 में शादी की थी. साल 2005 में दोनों अलग हो गए थे. फिर संजय ने 2008 में मान्यता से शादी की थी.

Advertisement
Advertisement