बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त की 14वीं पुण्यतिथि पर उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए याद किया. संजय अपने पिता को याद करते हुए भावुक नजर आए और उन्हें याद करते हुए उन्होंने ट्विटर पर अपने परिवार की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए संजय ने कैप्शन में लिखा, "हमारे परिवार के स्तंभ."
तस्वीर में सुनील दत्त, संजय की मां दिवंगत अभिनेत्री नरगिस और संजय अपनी बहनों के साथ दिखाई दे रहे हैं. मुंबई कांग्रेस की नेता प्रिया दत्त ने भी अपने पिता के साथ खुद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, "माता-पिता बहुत कीमती हैं, हमेशा उनके साथ प्यार से पेश आएं. आपको उनकी कीमत तब पता चलेगी जब आप उनकी खाली कुर्सी देखेंगे."
The pillars of our family! I miss you Mom & Dad ♥️ pic.twitter.com/wOMYhzzqpb
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 25, 2019
"उनसे आखिरी बार गले मिले हुए आज 14 साल बीत गए. मैं उन्हें हर दिन याद करती हूं." सुनील दत्त एक फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और नेता रहे. उन्होंने 'साधना', 'एक फूल चार कांटे', 'गुमराह', 'मेरा साया', 'मदर इंडिया' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी यादगार फिल्मों में काम किया. 'लगे रहो मुन्ना भाई' में उन्हें आखिरी बार संजय के साथ बॉलीवुड फिल्म में देखा गया था.
Parents are so precious, always treat them with loving care. You will only know their value when you see their empty chair. Its been 14 years today since his last hug and I miss him everyday. pic.twitter.com/dCyyu4sEi8
— Priya Dutt (@PriyaDutt_INC) May 25, 2019
1968 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान से नवाजा था. मुंबई में 25 मई 2005 को दिल का दौरा पड़ने से उनके आवास पर उनका निधन हो गया था. शनिवार को सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर उनके बेटा -बेटी के अलावा अन्य कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर दत्त साहब को याद किया है.