स्टेट प्रबंधक की तरफ से 30 दिन की पैरोल मिलने के बाद संजय दत्त अपने घर वापिस पहुंच गए हैं. घर पहुंचते ही वह सबसे पहले पत्नी मान्यता और डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा से मिले.
संजय दत्त ने अपनी बेटी इक्रा की तबियत खराब होने की वजह से जून 2015 में ही पैरोल की मांग की थी और अब उसे स्वीकार किया गया है. संजय दत्त को उनकी बेटी की नाक की सर्जरी के चलते यह पैरोल मिली है. खबरों के मुताबिक 30 दिनों का पैरोल , अगले 60 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है, तो एक तरह से कह सकते हैं की संजय दत्त अब लगभग तीन महीने तक जेल से बाहर रह सकते हैं.
संजय दत्त को मई 2013 में 1993 मुंबई बम ब्लास्ट में एआरएम एक्ट के अनुसार सजा सुनाई गई थी और खबरों के मुताबिक तब से लेकर अभी तक संजय 146 दिन तक जेल से बाहर रह चुके हैं.