संजय दत्त जब जेल में थे तब उनके साथ रहने वाले एक कैदी को उनकी दाढ़ी और बाल बनाने का काम सौंपा गया था. एक मौके पर संजय दत्त जेल के अपने इस साथी से इतनी बुरी तरह डर गए थे कि उन्होंने उससे दाढ़ी बनवाने तक से इनकार कर दिया था. आखिर क्या वजह थी कि संजय दत्त उनकी दाढ़ी बनाने वाले से इतना घबराने लगे थे?
गुलशन ग्रोवर संग मिलकर ऋषि कपूर को पीटना चाहते थे संजय दत्त, ये थी वजह
आईबी टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त को बातों-बातों में यह पता लग गया था कि उनकी दाढ़ी बनाने वाले शख्स ने चाकू मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद संजू बुरी तरह घबरा गए और उन्होंने उस शख्स से दाढ़ी और बाल बनवाने से ही इनकार कर दिया. ऐसे तमाम किस्सों को संजय दत्त की बायोपिक में शामिल किया गया है.
हिरानी ने बताया- मुन्नाभाई में संजय दत्त को नहीं मिल रहा था लीड रोल
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. एक्टर परेश रावल संजू के पिता सुनील दत्त की भूमिका में हैं. इसके अलावा सोनम कपूर, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा और जिम सरभ फिल्म में अन्य कई अहम किरदारों को प्ले कर रहे हैं.