एक्टर संजय दत्त को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबरें आईं थी कि उन्हें फेफड़ों का कैंसर है. इस खबर ने संजय के परिवार के साथ ही बॉलीवुड जगत और फैंस को परेशान किया है और सोशल मीडिया पर संजय की सलामती की दुआ फैंस मांग रहे हैं. संजय दत्त कुछ समय पहले कोकिलाबेन अस्पताल भी पहुंचे थे. संजय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि वे अपनी बीमारी के इलाज के चलते कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं. संजय के दोस्त परेश गहलानी ने इस मौके पर उनके लिए एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
परेश ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि भाई, हमने बहुत चीजें झेली हैं और अब तुम्हारे लिए एक और लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है जिसे तुम्हें जीतना ही है क्योंकि हम जानते हैं कि तुम कितने साहसी हो. शेर है तू शेर. लव यू.
View this post on Instagram
उन्होंने इसके अलावा कैप्शन में लिखा- भाई. यकीन नहीं होता कि कुछ दिनों पहले हम इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे हम अपनी लाइफ का अगला फेज बिताएंगे और हम किस तरह सौभाग्यशाली रहे हैं कि हमें घूमने-फिरने और अपनी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव देखने और एंजॉय करने का मौका मिला है. मैं अब भी मानता हूं कि ईश्वर की हम पर कृपा है और हमारी आगे की यात्रा भी उतनी ही खूबसूरत और रंगों से भरी होने वाली है जैसी अब तक रही है. भगवान हम पर मेहरबान है भाई.
View this post on Instagram
Advertisement
संजय दत्त के पास हैं कई प्रोजेक्ट्स
बता दें कि संजय कुछ समय पहले अपनी बहन प्रिया के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. वे अपनी इस बीमारी का इलाज अमेरिका में करा रहे हैं. यही वजह है कि दोनों भाई-बहन संजय की जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे. अमेरिका जाने से पहले, संजय की बीमारी को लेकर पूरी रिपोर्ट के लिए उन्हें अस्पताल जाना था. गौरतलब है कि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में सड़क 2, शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, टोरबाज शामिल हैं. इनमें से कुछ फिल्में पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं जबकि कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनमें थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है.