संजय दत्त के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म संजू के रिलीज का इंतजार खत्म हो गया. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. संजू के कुछ वीडियो फुटेज इंटरनेट पर लीक हो रहे हैं जिसमें रियल और रील संजू दोनों साथ नजर आ रहे हैं. ये फुटेज फिल्म के गाने की बताई जा रही है.
ये उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है जो ये चाहते थे कि फिल्म में संजय दत्त खुद भी कुछ समय के लिए अपना रोल प्ले करें. संजय दत्त के दोस्त सलमान खान ने भी ऐसी इच्छा जाहिर की थी. मीडिया से मुखातिब होते हुए डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने भी बयान दिया है.
Best Wishes to @RajkumarHirani for Superb Movie #Sanju , Superb Performed By #RanbirKapoor and Cast , The True and Amazing Portrayal Of @duttsanjay is commendable , A Must Watch on 29\June . “ Baba Bolta Hai “ @SirPareshRawal ji was all time best and respect to “ Dutt Sahab “ pic.twitter.com/LxeeSTgfDl
— Mohit Kamboj (@mohitkamboj_bjp) June 27, 2018
हिरानी ने कहा कि ''एक समय मेरे मन में भी संजय के फिल्म में काम करने को लेकर ख्याल आया. फिर मैंने सोचा कि ये ठीक नहीं होगा. संजय के युवावस्था का किरदार रणबीर से प्ले करवाने के बाद अचानक उसमें खुद संजय से रोल प्ले करवाना थोड़ा अजीब होगा. ऐसा करने से पब्लिक का ध्यान फिल्म से हट सकता है.''
संजू के असली हीरो रणबीर कपूर नहीं संजय दत्त ही हैं, ये रहा सबूत
फिल्म की बात करें तो इसमें संजय दत्त के अलावा सुनील दत्त की भूमिका में परेश रावल, नरगिस की भूमिका में मनीषा कोइराला और मान्यता दत्त का रोल दिया मिर्जा निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, करिश्मा तन्ना और बोमन ईरानी भी अन्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.