scorecardresearch
 

रणबीर की फिल्म SANJU का टीजर जारी, कुछ ही मिनट में वायरल

एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर बनी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संजू' का टीजर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

Advertisement

एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर बनी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संजू' का टीजर रिलीज हो गया है. 1.25 मिनट लंबे टीजर के पहले शॉट में रणबीर कपूर को देखकर उनके फैन हैरान हो जाएंगे. एक पल के लिए आप सोचेंगे कि संजय दत्त खुद सीन में हैं. राजकुमार हिरानी निर्देशित संजू का ट्रेलर बेहद शानदार है. रिलीज के कुछ मिनटों के अंदर ये यूट्यूब पर वायरल हो गया.

यूट्यूब पर फॉक्स स्टार हिंदी ने इस टीजर को जारी किया है. टीजर की शुरुआत पुणे की यरवडा जेल से होती है. जिसमें रणबीर कपूर जेल से बाहर आते दिखते हैं, वो कहते हैं - अपना लाइफ फुल सांप-सीढ़ी का बोर्ड है, कभी अप तो कभी डाउन. इसी के साथ संजय दत्त की जिंदगी के सबसे चर्चित पहलुओं की एक-एक कर झलक देखने को मिलती है.

Advertisement

टीजर से पहले वायरल हुईं 'संजू' बने रणबीर की 10 तस्वीरें

फिल्म के ट्रेलर की सबसे खास बात ये है कि इसमें संजय दत्त बने रणबीर कपूर जिंदगी के हर पड़ाव को खुद ही बयां करते हैं. जेल की कहानी बताने के बाद वे ड्रग्स की कहानी का चैप्टर खोलते हैं, वे मोहम्मद अली से तुलना करने की बात करते हैं, 1 बस टिकट के लिए सड़कों पर भीख मांगना, जेल की आपबीती, AK-56 राइफल केस के अलावा 308 गर्लफ्रेंड होने की बात भी दिखाई गई है. कहा जा रहा है संजू में तमाम हीरोइनों के साथ संजय दत्त के प्रेम प्रसंग से जुड़ी कहानियां भी होंगी जो लंबे वक्त तक गॉसिप में रहे हैं. 

रणबीर की संजू: माधुरी-सलमान के किरदार में नजर आएंगे ये सितारे

संजू का टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सजंय दत्त की जिंदगी के सभी अहम पहलुओं को निर्देशक ने दिखाने की कोशिश की है. पर्सनल से लेकर अंडरवर्ल्ड की दुनिया तक उनके रिश्तों की कहानी बयां करने की कोशिश की गई है.

ये सितारे भी कर रहे हैं काम

टीजर में रणबीर के अलावा दूसरे किरदारों के लुक को नहीं दिखाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर के अलावा फिल्म में परेश रावल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किरदार निभा रहे हैं. संजय की मां नरगि‍स का रोल मनीषा कोइराला कर रही हैं. कबकी पत्नी मान्यता का किरदार दिया मिर्जा, सलमान खान के रोल में हैं जिम सरब, टीना मुनीम के रोल में सोनम कपूर और माधुरी दीक्ष‍ित के रोल में तमन्ना नजर आएंगी.

Advertisement

यहां देखें फिल्म संजू का टीजर..

Advertisement
Advertisement