scorecardresearch
 

संजय दत्त की बायोपिक, इंटरनेट पर वायरल हुआ रणबीर का ये लुक

संजय दत्त की बायोपिक पर बनी फिल्म 'संजू' से रणबीर कपूर के लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

Advertisement

एक्टर संजय दत्त की बायोपिक पर बनी फिल्म 'संजू' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर देखने के बाद लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

वायरल हो रही पहली फोटो काफी डार्क है. जिसमें रणबीर कपूर ने गॉगल्स लगाए हुए हैं. रणबीर की ये आर्टिस्टिक तस्वीर है, जिसमें उनका रेट्रो लुक नजर आ रहा है.

संजय दत्त की कॉपी लग रहे हैं रणबीर, बायोपिक में ऐसा है लुक

Ranbir kapoor or Sanju baba 😍😉 #sanju teaser will be out at 1 pm excited will tell u more about it as the information will come to us !!

A post shared by RANBIR KAPOOR ❤ (@ranbirfeed) on

वहीं इंटरनेट पर वायरल हो रही फिल्म की दूसरी तस्वीर में रणबीर कपूर के 5 लुक दिखाई दे रहे हैं. इसमें वे संजय दत्त की जिंदगी के 5 लुक को दर्शाते नजर आते हैं. संजय दत्त के फिल्मी हीरो लुक से लेकर जेल जाने तक का लुक पोस्टर में नजर आता है. पोस्टर में लिखा है- वन मैन...मैनी लिवस. साथ ही फिल्म का नाम संजू बताया गया है.

Advertisement

सुभाष घई के ट्वीट से सस्पेंस खत्म, ये है संजय दत्त की बायोपिक का नाम?

First poster of #sanju omggg 😍💜 bae killleedddddddddddd it @neetu54 @riddhimakapoorsahniofficial

A post shared by RANBIR KAPOOR ❤ (@ranbirfeed) on

जारी की गई इस तस्वीर में रणबीर हूबहू संजय दत्त की कॉपी नजर आ रहे हैं. एक बार को आप भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाएंगे कि ये रणबीर कपूर हैं या संजय दत्त. रणबीर कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. 

वैसे संजय दत्त की बायोपिक का नाम क्या होगा इस का खुलासा डायरेक्टर सुभाष घई ने पहले ही कर दिया था. दरअसल, राजकुमार हिरानी ने फिल्म का टीजर सुभाष घई को पहले ही दिखा दिया. टीजर देखकर उन्होंने ट्वीट किया कि #Sanju बेहतरीन फिल्म है. उनके ल‍िखा I can’t stop praising the teaser of film  #Sanju directed by my favourite director @RajkumarHirani and acted by @RanbirKapoorFC  in a biopic of @SanjayDutt_  what HIRANI showed me yesterday @Whistling_Woods...

Advertisement
Advertisement